
मकर संक्रांति पर सूरत के कपड़ा मार्केटों में छुट्टी
By Loktej
On
14 जनवरी को मकर संक्रांति के अवसर पर सूरत के कपड़ा मार्केटों में अवकाश रहेगा। इस बाबत की घोषणा नगर के सबसे बड़े कपड़ा संगठन फोस्टा की ओर से जारी अधिसूचना में किया गया। सूरत में कोरोना की तीसरी लहर के भाग स्वरुप पोजीटीव मामले लगातार बढ़ रहे हैं। इसी परिप्रेक्ष्य में फोस्टा ने मार्केटों में आवाजाही करने वाले लोगों के लिये कोविड मार्गदर्शिका भी इंगित की है। इसके अनुसार मार्केट में आने वाले सभी व्यक्तियों को मास्क लगाना अनिवार्य है और बिना मास्क के मार्केट एवं दुकानों में प्रवेश वर्जित है।
वहीं सभी को सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करना होगा। सूरत में कपड़े की खरीदारी के लिये दिसावर से आने वाले कपड़ा व्यापारियों या स्थानीय बाजार में काम करने वाले मजदूरों, श्रमिकों को अन्य शहर से सूरत लौटने पर कोविड टेस्ट करवा कर ही मार्केट में आने की हिदायत दी गई है। इतना ही नहीं यह भी कहा गया है कि व्यापारी, कर्मचारी, मजदूरों सभी के पास टीकाकरण का प्रमाण पत्र भी होना चाहिये।
सूरत में कोरोना तेजी से बढ़ तो रहा है लेकिन सार्वजनिक जगहों पर अब भी लोग कोविड मार्गदर्शिका का पालन करते नहीं दिखते। मार्केटों में आने वाले लोगों भी गले पर ऑपचारिकता वश मास्क लटकाये घूमते साफ देखे जा सकते हैं। खैर, चुंकि कोरोना की तीसरी लहर में बीमारी घातक सिद्ध होती नहीं दिख रही इसलिये सभी इसे हलके में ले रहे हैं। खैर, उम्मीद करते हैं कि मकर संक्रांति के बाद जल्द से जल्द कोरोना की वर्तमान लहर धीमी पड़कर आखिर लुप्त हो और कामकाज सामान्य रूप से चलने लगे।
Tags: