सूरत : एक हि दिन में नए 1979 मरीज कोरोना संक्रमित हुए, 312 मरीज डिस्चार्ज हुए

सूरत : एक हि दिन में नए 1979 मरीज कोरोना संक्रमित हुए, 312 मरीज डिस्चार्ज हुए

सूरत में एक हि दिन में नए 1979 मरीज कोरोना संक्रमित हुए, 312 मरीज डिस्चार्ज हुए, रांदेर और अठवा जोन में ही ५० प्रतिशत से अधिक संक्रमण

अब तक कुल संक्रमित 152664 स्वस्थ हुए 143071और  एक्टीव मरीज की संख्या 7474
शहर और ग्रामीण क्षेत्र में अब कोरोना वायरस से संक्रमित मरीजों की संख्या में हर रोज एक हजार से अ‌्धिक नए मरीजों की वृद्दि होने लगी है। शहर-जिले में रविवार को 1979 कोरोना संक्रमित मरीजों का रिपोर्ट पॉजिटिव आया और 312 मरीज डिस्चार्ज  हुए। अभी तक शहर तथा ग्रामीण क्षेत्र से कुल 1,52,664 मरीज कोरोना संक्रमित हुए। अब तक शहर जिले में कुल 2119 की मौत हुई और 1,43071 मरीज अस्पताल से स्वस्थ होकर घर लौटे हैं। शहर जिले में 7474 एक्टीव कोरोना मरीज अस्पताल तथा होम कोरोन्टीन फेसीलीटी में चिकित्सा ले रहे है। रविवार को सूरत शहर में नए 1796  मरीजों के साथ कुल संक्रमितों की संख्या 1,19,834 हुई। रविवार को शहर में कोरोना से एक भी मरीज की चिकित्सा के दौरान मौत नही हुई। अभी तक शहर में कोरोना से 1630 मरीजों की मौत हो चुकी है। रविवार को कोरोना संक्रमित 263 मरीज डिस्चार्ज हुआ। अब तक शहर में से 111260 मरीज स्वस्थ हो चुके हैं। रविवार को नए कोरोना संक्रमित मरीज में अठवा जोन से 420,  रांदेर जोन से 527, सेन्ट्रल जोन से 103, कतारगाम जोन से  199, वराछा-ए जोन से 213, उधना जोन से 56, लिंबायत जोन से 183, वराछा-बी जोन से 95, नए मरीजों का समावेश है। 
जोन वाईज अब तक कुल संक्रमित मरीजों के बारे में जानकारी देते हुए स्वास्थ्य विभाग ने कहा कि सबसे अधिक मरीज अठवा जोन में 25763 कोरोना संक्रमित मरीज है, रांदेर जोन में 22808 कतारगाम जोन में 16313, लिंबायत जोन में 11191, वराछा-ए जोन में 11671 सेन्ट्रल जोन में 10764, वराछा बी जोन में 10644 और सबसे कम उधना जोन में 10681 कोरोना संक्रमित मरीज है। इसी के साथ अब तक शहर में 1630 लोगों की और ग्रामीण क्षेत्र से 489 लोगों की मौत हुई है। शहर जिले में सरकारी निजी अस्पताल तथा होम कोरोन्टीन में 7474 लोग कोरोना के एक्टीव मरीज है। कोरोना संक्रमण में वृध्दि के साथ सिविल में 43 और स्मीमेर अस्पताल में 15 सहित निजि अस्पताल में  कोरोना का उपचार प्राप्त करने वाले रोगियों की संख्या 131 हो गई है।
Tags: