
सूरत : मानदरवाजा ख्वाजानगर-शास्त्रीनगर के रास्ते पर से अतिक्रमण दूर किया
By Loktej
On
सूरत में मानदरवाजा ख्वाजानगर-शास्त्रीनगर के रास्ते पर से अतिक्रमणको पुलिस दलबल के साथ दूर कर १२० फिट का रास्ता आवाजाही के लिए खोला गया
पुलिस बंदोबस्त प्राप्त कर उधना और लिंबायत जोन के संयुक्त प्रयास से रास्ता खुला हुआ
उधना और लिंबायत जोन के अंतर्गत आनेवाले रिंगरोड पर बाबासाहब आंबेडकर प्रतिमा के पास ख्वाजानगर और शास्त्रीनगर को जोडनेवाली 120 फिट की सडक पर 60 फिट का एक ओर का पुरा रास्ता वाहनो और लारी गल्लो के अतिक्रमण के कारण बरसो से बंद पडा था। बाकी बचा 60 फिट का रास्ता भी मुस्किल से पगदंडी के रुप में उपयोग किया जाता था। स्थानिय पार्षद विजय चौमाल और नागरभाई ने लिंबायत और उधना जोन के अधिकारियों तथा पुलिस बंदोबस्त प्राप्त कर बुधवार को अतिक्रमण दुर किया।
मानदरवाजा वोर्ड नं. 19 में आनेवाली ख्वाजा नगर और शास्त्रीनगर सोसायटी में महानगरपालिका के 120 फिट के रोड पर 60 फिट तक टेम्पो लारी गल्लों का अतिक्रमण था। बाकी बचा 60 फिट रोड मात्र एक छोटी पगदंडी जितना ही रास्ता खुला था। इस क्षेत्र में मुख्य रास्त पर अतिक्रमण की यह बहुत बडी समस्या थी। शास्त्रीनगर को निवासियों ने इस संदर्भ में स्थानिय पार्षदों को शिकायत की थी। यह रास्ता दो जोन में बंटा हुआ था एक छोड पर लिंबायत जोन लगता था तो दुसरे छोड उधना जोन के अंतर्गत आता था। इस लिए लिंबायत और उधना जोन के अधिकारियों से संकलन करते हुए दोनो जोन के अधिकारियों और स्थानिय पार्षदो ने स्थल निरिक्षण करने के बाद डिमोलिशन करके महागनरपालिका का सार्वजनिक रास्ते पर से अतिक्रमण हटाने का निर्णय लिया। लिंबायत और उधना जोन के अधिकारियों ने पुलिस सुरक्षा लेकर बुधवार को सुबह से ही ख्वाजानगर और शास्त्रीनगर के मुख्य रास्ते पर से अतिक्रमण हटाने की कार्यवाही शुरू की गयी। पुलिस बंदोबस्त और पालिका के सिक्युरीटी गार्ड की मदद से लिंबायत और उधना जोन के अधिकारियों ने रास्ते पर से अतिक्रमण दुर करके आवाजाही के लिए रास्ता खुला किया।
पार्षद विजय चौमाल ने जानकारी देते हुए कहा कि लिंबायत जोन और उधना जोन के अधिकारियों और पुलिस विभाग के संयुक्त प्रयास के कारण कई सालों से 120 फिट की सडक पर जमाया गया अतिक्रमण दुर करने में सफलता मिली है। इस क्षेत्र में अतिक्रमण करनेवालों को चेतावणी देते हुए विजय चौमाल ने कहा कि अगर दुबारा अतिक्रमण करने की कोशिष की गयी तो फिर इसी प्रकार से पुलिस दलबल के साथ कडी कार्यवाही की जायेगी।
Tags: