सूरत : एक माह का 3 बी रिटर्न नहीं भरा होगा तो अब जीएसटीआर-1 स्विकारना बंद होगा

सूरत : एक माह का 3 बी रिटर्न नहीं भरा होगा तो अब जीएसटीआर-1 स्विकारना बंद होगा

बढ़ते फर्जी बिलिंग केस को रोकने के लिए अधिसूचना जारी

व्यापारियों ने एक माह का 3 बी रिटर्न भरा नहीं हो तो अब से जीएसटीआर-1 भी पोर्टल से भर नहीं सकेंगे। हालांकि इसके लिए अधिसूचना जारी की गई, लेकिन पोर्टल पर यह सुविधा अगले दिनों में शुरू की जाएगी। पिछले दो माह का 3 बी रिटर्न भरा नहीं हो तो जीएसटीआर 1 भर नहीं सकेंगे ऐसी सुविधा पोर्टल की गई है। वहीं 1 जनवरी से इसमें भी सुधार करके अब एक माह का 3 बी रिटर्न भरा नहीं हो तो भी जीएसटीआर 1 भर नहीं सकेंगे। इसके पीछे का कारण यह है कि जीएसटी आने के बाद फर्जी बिलिंग केस में लगातार बढ़ोत्तरी हुई है। इसे रोकने के लिए यह निर्णय लिया गया है। जिससे कुछ हद्द तक फर्जी बिलिंग केस घटने की संभावना है।
फर्जी बिलिंग करने वाले 3 बी रिटर्न भरते नहीं थे
फर्जी बिलिंग करने वाले जीएसटीआर 1 भर देते है। जिससे सामने वाले व्यापारी को उसकी क्रेडिट दिखायी देती है। लेकिन 3 बी रिटर्न में जीएसटी के तौरपर भरपाई की जाने वाली रकम भरनी होती है जो जमा नहीं की जाती है। लेकिन क्रेडिट इस्तेमाल कर लेते है। इसके कारण फर्जी  बिलिंग करने वालों को रोक नहीं सकते। वहीं ज्यादातर किस्सों में इसी तरह फर्जी बिलिंग किए जाने का तंत्र के ध्यान में आया है। जिससे इसमें सुधार करके जीएसटी में 3 बी रिटर्न भी एक माह का भरा नहीं हो तो जीएसटीआर 1 भर नहीं सकेंगे ऐसा निर्णय लिया है।
Tags: