सूरत : कोरोना कि रफ्तार तेज, मंगलवार को नए 424 मरीज कोरोना संक्रमित हुए

सूरत : कोरोना कि रफ्तार तेज, मंगलवार को नए 424 मरीज कोरोना संक्रमित हुए

सूरत शहर में कोरोना की रफ्तार तेज हो रही है एक दिन में ही मामले डबल हो गए है, ४०० से अधिक नए केस कोरोना संक्रमित हुए है

अब तक कुल संक्रमित 145689, स्वस्थ हुए 142158 और एक्टीव मरीज की संख्या 1413
शहर और ग्रामीण क्षेत्र में अब कोरोना वायरस से संक्रमित मरीजों की संख्या में हर रोज वृद्दि होने लगी है। शहर-जिले में मंगलवार को 424 कोरोना संक्रमित मरीजों का रिपोर्ट पॉजिटिव आया और 18 मरीज डिस्चार्ज  हुए। अभी तक शहर तथा ग्रामीण क्षेत्र से कुल 1,45,689 मरीज कोरोना संक्रमित हुए। अब तक शहर जिले में कुल 2118 की मौत हुई और 1,42,158 मरीज अस्पताल से स्वस्थ होकर घर लौटे हैं। शहर जिले में 1413 एक्टीव कोरोना मरीज अस्पताल तथा होम कोरोन्टीन फेसीलीटी में चिकित्सा ले रहे है। मंगलवार को सूरत शहर में नए 415  मरीजों के साथ कुल संक्रमितों की संख्या 1,13,375 हुई। मंगलवार को शहर में कोरोना से  एक भी मरीज की चिकित्सा के दौरान मौत नही हुई। अभी तक शहर में कोरोना से 1630 मरीजों की मौत हो चुकी है। मंगलवार को कोरोना संक्रमित 18 मरीज डिस्चार्ज हुए। अब तक शहर में से 110409 मरीज स्वस्थ हो चुके हैं। मंगलवार को नए कोरोना संक्रमित मरीज में अठवा जोन से 166,  रांदेर जोन से 106, सेन्ट्रल जोन से 21, कतारगाम जोन से 35, वराछा-ए जोन से 36, उधना जोन से 20, लिंबायत जोन से 10, वराछा-बी जोन से 21, नए मरीजों का समावेश है। 
जोन वाईज अब तक कुल संक्रमित मरीजों के बारे में जानकारी देते हुए स्वास्थ्य विभाग ने कहा कि सबसे अधिक मरीज अठवा जोन में 23746 कोरोना संक्रमित मरीज है, रांदेर जोन में 21365, कतारगाम जोन में 15606, लिंबायत जोन में 10769, वराछा-ए जोन में 10992 सेन्ट्रल जोन में 10460, वराछा बी जोन में 10245 और सबसे कम उधना जोन में 10192 कोरोना संक्रमित मरीज है। इसी के साथ अब तक शहर में 1630 लोगों की और ग्रामीण क्षेत्र से 488 लोगों की मौत हुई है। शहर जिले में सरकारी निजी अस्पताल तथा होम कोरोन्टीन में 1413 लोग कोरोना के एक्टीव मरीज है। कोरोना संक्रमण में वृध्दि के साथ सिविल में 06 और स्मीमेर अस्पताल में 08 सहित निजि अस्पताल में कोरोना का उपचार प्राप्त करने वाले रोगियों की संख्या 14 हो गई है।
Tags: