
सूरत : सोमवार को नए 225 मरीज कोरोना संक्रमित हुए, एक्टीव मरीज की संख्या 1007
By Loktej
On
शहर में कोरोना का संक्रमण तेजी से बढने के साथ हररोज दो सौ से अधिक नए मामले सामने आ रहे है, मरीजों का स्वास्थ ठीक होने से अस्पताल मे भर्ती मरीजों की संख्या कम
अब तक कुल संक्रमित 145265, स्वस्थ हुए 142140 और एक्टीव मरीज की संख्या 1007
शहर और ग्रामीण क्षेत्र में अब कोरोना वायरस से संक्रमित मरीजों की संख्या में हर रोज वृद्दि होने लगी है। शहर-जिले में सोमवार को 225 कोरोना संक्रमित मरीजों का रिपोर्ट पॉजिटिव आया और 25 मरीज डिस्चार्ज हुए। अभी तक शहर तथा ग्रामीण क्षेत्र से कुल 1,45,265 मरीज कोरोना संक्रमित हुए। अब तक शहर जिले में कुल 2118 की मौत हुई और 1,42,140 मरीज अस्पताल से स्वस्थ होकर घर लौटे हैं। शहर जिले में 1007 एक्टीव कोरोना मरीज अस्पताल तथा होम कोरोन्टीन फेसीलीटी में चिकित्सा ले रहे है।
सोमवार को सूरत शहर में नए 213 मरीजों के साथ कुल संक्रमितों की संख्या 1,12,960 हुई। सोमवार को शहर में कोरोना से एक भी मरीज की चिकित्सा के दौरान मौत नही हुई। अभी तक शहर में कोरोना से 1630 मरीजों की मौत हो चुकी है। सोमवार को कोरोना संक्रमित 17 मरीज डिस्चार्ज हुए। अब तक शहर में से 110391 मरीज स्वस्थ हो चुके हैं। सोमवार को नए कोरोना संक्रमित मरीज में अठवा जोन से 86, रांदेर जोन से 35, सेन्ट्रल जोन से 10, कतारगाम जोन से 15, वराछा-ए जोन से 34, उधना जोन से 17, लिंबायत जोन से 09, वराछा-बी जोन से 07, नए मरीजों का समावेश है।
जोन वाईज अब तक कुल संक्रमित मरीजों के बारे में जानकारी देते हुए स्वास्थ्य विभाग ने कहा कि सबसे अधिक मरीज अठवा जोन में 23580 कोरोना संक्रमित मरीज है, रांदेर जोन में 21259, कतारगाम जोन में 15572, लिंबायत जोन में 10759, वराछा-ए जोन में 10956 सेन्ट्रल जोन में 10439, वराछा बी जोन में 10223 और सबसे कम उधना जोन में 10172 कोरोना संक्रमित मरीज है। इसी के साथ अब तक शहर में 1630 लोगों की और ग्रामीण क्षेत्र से 488 लोगों की मौत हुई है। शहर जिले में सरकारी निजी अस्पताल तथा होम कोरोन्टीन में 1007 लोग कोरोना के एक्टीव मरीज है। कोरोना संक्रमण में वृध्दि के साथ सिविल में 05 और स्मीमेर अस्पताल में 06 सहित निजि अस्पताल में कोरोना का उपचार प्राप्त करने वाले रोगियों की संख्या 11 हो गई है।
Tags: