सूरत : पांच राज्यों में चुनाव के कारण जीएसटी वृध्दि को टालाः कांग्रेस

सूरत : पांच राज्यों में चुनाव के कारण जीएसटी वृध्दि को टालाः कांग्रेस

पांच राज्यों में चुनाव के कारण कपडे में १२ प्रतिशत जीएसटी वृध्दि को टालाने का आरोप कांग्रेस ने केन्द्र सरकार पर लगाया

कपडे पर ५ प्रतिशत से घटाकर 2 प्रतिशत जीएसटी के लिए कांग्रेस मांग जारी रखेगी
कपडे पर प्रस्तावित 12 प्रतिशत जीएसटी का निर्णय पांच राज्यों में चुनाव के कारण स्थगति रखा गया है। कांग्रेस जीएसटी वृद्दि को वापस लेने के लिए कलेक्टर के माध्यम से वित्तमंत्री को ज्ञापन दिया था और दो दिनों में अगर योग्य निर्णय नही आता है तो प्रतिक धरना प्रदर्शन और अनशन की चेतावणी दी थी। कांग्रेस की मांग अनुसार जीएसटी वृद्दि स्थगति रखने पर शाम को जे.जे. मार्केट के गेट पर  पटाखे फोडे गए और कपडे पर जीएसटी घटाकर 2 प्रतिशत करने तक लढाई जारी रखेंगे। 
सूरत शहर कांग्रेस उपाध्यक्ष हरीश सूर्यवंशी की अगुवाई में शुक्रवार शाम को रिंगरोड स्थित जे.जे. मार्केट के गेट पर कपड़ा व्यापारीयों और कांग्रेस के कार्यकर्ताओं ने पटाखे फोडे। हरीश सूर्यवंशी ने कपडे पर  प्रस्तावीत 12 प्रतिशत जीएसटी हटाने के लिए 22-11-2021 को जिला कलेक्टर को ज्ञापन दिया था उसके बावजुद जीएसटी दर हटाने को लेकर कोई निर्णय नही लिया था। इस लिए कांग्रेस प्रतिनिधियों ने 30 दिसंबर 2021 को जिला कलेक्टर के माध्यम से वित्त मंत्री निर्मला सितारमण को ज्ञापन देकर आगामी दो दिनों में कपडे पर 12 प्रतिशत जीएसटी वृद्दि को हटाने की मांग की थी। अगर जीएसटी वृद्दि नही हटाते है तो कांग्रेस द्वारा अनशन और धरना प्रदर्शन करने की चेतावनी भी ज्ञापन में दी गयी थी। हरीश सूर्यवंशी ने कहा की आगामी दिनों में 5 राज्यो में चुनाव है इस लिए केन्द्र सरकार ने 2 महिनों के लिए जीएसटी वृद्दि टाली है। दो महिनों के बाद फिर से जीएसटी वृद्दि होगी तो फिर से कांग्रेस अपना आंदोलन तेज करेगी। कपडे पर 2 प्रतिशत जीएसटी लाने का सुझाव कांग्रेस ने दिया है। हरीश सूर्यवंशी के साथ अशोक कोठारी, ओमप्रकाश गोयल, रोशन मिश्रा, असलम सायकलवाला, असलम मोबाईल, बलबंत जैन, अरूण गोलेचा, सुभाष व्यास, प्रिन्स पांडे, युवराज गोलेचा, अशोक अग्रवाल, आदी कार्यकर्ता उपस्थित थे। 
Tags: