
सूरत : आपसी झगड़ों के चलते आधी रात बीच सड़क पर युवक की चाकू मारकर हत्या
By Loktej
On
शराब के बिजनेस की स्पर्धा के चलते होने वाले आपसी झगड़ों के चलते हत्या किए गए होने की आशंका
सूरत के परवत गाँव के बजरंग नगर में आधी रात को कुछ अंजान लोगों ने युवक को बीच सड़क पर चाकू मारकर उसकी हत्या कर दी थी। मृतक सोनू उर्फ राकेश वाघमारे डायमंड में नौकरी करता था और डेढ़ साल पहले ही उसकी शादी हुई थी। घर से कुछ ही दूरी पर सोनू को कुछ लोग मार रहे होने की जानकारी मिलते ही उसके भाई और उसे पिता उसे बचाने के लिए वहाँ दौड़ आए थे। हालांकि इस दौरान सोनू उन्हें वहाँ लहू-लुहान हालत में मिल आया था।
सोनू के बड़े भाई जगदीश ने बताया कि डेढ़ साल पहले ही सोनू कि शादी हुई थी। गुरुवार कि रात को एक अंजान शख्स घर पर आया और कहा कि कुछ लोग बजरंग नगर में सोनू को मार रहे है। यह सुनते ही वह अपने पिता के साथ वहाँ दौड़ गए थे। जहां उन्होंने सोनू को खून में लथपथ पाया। घटनास्थल से उन्हें एक चाकू भी मिल आया था। तुरंत ही उन्होंने 108 कि सहायता से उसे स्मीमेर अस्पताल ले गए थे। जहां उन्होंने सोनू को मृत घोषित किया था। फिलहाल सोनू कि हत्या के पीछे कोई आपसी झगडा या शराब के बिजनेस की खिंचतान भी जिम्मेदार होने की चर्चा चल रही है। फिलहाल लिंबायत पुलिस ने आगे की कार्यवाही शुरू की है।
Tags: Murder