
सूरत : गुरूवार को नए 77 मरीज कोरोना संक्रमित हुए, ओमिक्रोन के दो नए केस
By Loktej
On
सूरत में गुरूवार को नए 77 मरीज कोरोना संक्रमित हुए, ओमिक्रोन के दो नए केस आए है, सूरत की विभिन्न स्कूलों से १५ बच्चे भी कोरोना संक्रमित हुए है
अब तक कुल संक्रमित 144537, स्वस्थ हुए 142088 और एक्टीव मरीज की संख्या 331
शहर और ग्रामीण क्षेत्र में अब कोरोना वायरस से संक्रमित मरीजों की संख्या में हर रोज बढने लगे है। शहर-जिले में गुरूवार को 77 कोरोना संक्रमित मरीजों का रिपोर्ट पॉजिटिव आया और 06 मरीज डिस्चार्ज हुए। अभी तक शहर तथा ग्रामीण क्षेत्र से कुल 1,44,537 मरीज कोरोना संक्रमित हुए। अब तक शहर जिले में कुल 2118 की मौत हुई और 1,42,088 मरीज अस्पताल से स्वस्थ होकर घर लौटे हैं। शहर जिले में 331 एक्टीव कोरोना मरीज अस्पताल तथा होम कोरोन्टीन फेसीलीटी में चिकित्सा ले रहे है।
शहर में गुरूवार को कोरोना ओमिक्रोन वेरिएन्ट के दो नए केस सामने आए इसी के साथ अब तक शहर मे इस वेरिएन्ट के कुल 10 मरीज हो गए है और सभी का स्वास्थ ठीक है। स्वास्थ विभाग से मिली जानकारी के अनुसार 39 वर्षीय पूरूष अठवालाईन्स निवासी 14 दिसंबर को यु.के. से लौटे थे। 21 दिसंबर को कोरोना पोजिटिव आने के बाद जांच रिपोर्ट में ओमिक्रोन वेरिएन्ट पाया गया। रांदेर पाल क्षेत्र की 16 वर्षीय छात्रा निजि स्कूल में पढ़ती है। 8 दिसंबर को कोरोना पोजिटिव हुई थी जिसका जिनोम रिपोर्ट में ओमिक्रोन वेरिएन्ट पाया गया। छात्रा की कोई ट्रावेल हिस्ट्री नही है। दोनो नए मरीजों का स्वास्थ ठीक है। अब तक शहर में ओमिक्रोन के कुल 10 केस आए है।
गुरूवार को सूरत शहर में नए 77 मरीजों के साथ कुल संक्रमितों की संख्या 1,12,285 हुई। गुरूवार को शहर में कोरोना से एक भी मरीज की चिकित्सा के दौरान मौत नही हुई। अभी तक शहर में कोरोना से 1630 मरीजों की मौत हो चुकी है। गुरूवार को कोरोना संक्रमित 06 मरीज डिस्चार्ज हुए। अब तक शहर में से 110348 मरीज स्वस्थ हो चुके हैं। गुरूवार को नए कोरोना संक्रमित मरीज में अठवा जोन से 37, रांदेर जोन से 16, सेन्ट्रल जोन से 03, कतारगाम जोन से 03, वराछा-ए जोन से 06, उधना जोन से 04, लिंबायत जोन से 03, वराछा-बी जोन से 02, नए मरीजों का समावेश है।
जोन वाईज अब तक कुल संक्रमित मरीजों के बारे में जानकारी देते हुए स्वास्थ्य विभाग ने कहा कि सबसे अधिक मरीज अठवा जोन में 23278 कोरोना संक्रमित मरीज है, रांदेर जोन में 22150, कतारगाम जोन में 15510, लिंबायत जोन में 10733, वराछा-ए जोन में 10894, सेन्ट्रल जोन में 10410, वराछा बी जोन में 10194 और सबसे कम उधना जोन में 10116 कोरोना संक्रमित मरीज है। इसी के साथ अब तक शहर में 1630 लोगों की और ग्रामीण क्षेत्र से 488 लोगों की मौत हुई है। शहर जिले में सरकारी निजी अस्पताल तथा होम कोरोन्टीन में 331 लोग कोरोना के एक्टीव मरीज है। कोरोना संक्रमण में वृध्दि के साथ सिविल में 03 और स्मीमेर अस्पताल में 06 सहित निजि अस्पताल में कोरोना का उपचार प्राप्त करने वाले रोगियों की संख्या 09 हो गई है।
Tags: