
सूरत : परवत पाटिया के पास महिला टीआरबी का कॉलर पकडक़र की छेडख़ानी, व्यापारी गिरफ्तार
By Loktej
On
सिग्नल बंद किए जाने से व्यापारी ने हंगामा मचाया था
परवत पाटिया के पास रेश्मा रो हाउस तरफ से आने वाली ट्रैफिक बंद की थी, उस समय बाइक सवार व्यापारी ने महिला टीआरबी के साथ नोंकझोंक करके कॉलर पकडक़र छेड़छाड़ करने के साथ मारपीट करके हंगामा किया। पुलिस ने छेडख़ानी और फर्ज में अवरोध का मामला दर्ज कर व्यापारी को गिरफ्तार किया है।
पुलिस सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार 41 वर्षीय महिला टीआरबी मंगलवार दोपहर को परवत पाटिया सर्कल के पास पाइंट पर याातायात का नियमन कर रही थी। सवा तीन बजे के दौरान उन्होंने रेश्मा रो हाउस तरफ से आने वाला ट्रैफिक बंद करके सामने की तरफ के ट्रैफिक को रास्ता दिया था। जिससे बाइक सवार जल्दीबाजी में जाने की कोशिश करने पर महिला टीआरबी ने उसे रोका था। जिससे गुस्साये बाइक सवार ने महिला टीआरबी कर्मचारी से झगड़ा करके कॉलर पकडक़र मारपीट की। झगड़ा दौरान महिला के अंगों को भी गलत तरिके से छूने का आरोप के साथ महिला ने पूणा पुलिस थाने में शिकायत दर्ज कराई है।
पुलिस ने मामला दर्ज कर हंगामा करने वाले बाइक सवार व्यापारी मेहुल भूपत वघासिया ( मंगलम रेसीडेंसी, योगीचौक)को गिरफ्तार किया था। सब इंस्पेक्टर डी.डी. रोहित मामले की जांच कर रहे है।
Tags: