
सूरत : सॉफ्टवेयर डेवलपर युवती को नौकरी का झांसा देकर 2.09 लाख रुपये की धोखाधड़ी
By Loktej
On
युवती को ऑनलाइन शॉपिंग वेब पर खरीदी ऑर्डर रद्द करने का टास्क का कहकर नकदी ट्रांसफर कर ली
शहर के कामरेज इलाके में रहने वाली सॉफ्टवेयर डेवलपर युवती को वाट्सएप पर ब्रॉडकॉस्ट मैसेज के जरिए नौकरी दिलाने का लालच दिया गया और 2.09 लाख रुपये ऑनलाइन ट्रांसफर कर धोखाधड़ी की। इस घटना में ठगबाज के खिलाफ सरथाना पुलिस में शिकायत दर्ज कराई गई है।
कामरेज के पासोदरा स्थित जे.बी. डायमंड स्कूल के पास श्वेतापार्क सोसाइटी निवासी सॉफ्टवेयर डेवलपर भूमिका अमित त्रापसिया (उम्र 26) पर पिछले अगस्त में ऑनलाइन जॉब लिंक के साथ व्हाट्सएप पर एक मैसेज आया था। जब भूमिका ने मैसेज ओपन किया तो मोबाइल नंबर ऑटोमेटिक सेव हो गया था। भूमिका ने मैसेज के जरिए जॉब के बारे में पूछने पर एमेजॉन, फ्लिपकार्ट जैसी वेबसाइट से ऑर्डर लेना और उसे कैंसिल करने का पार्ट टाइम जॉब होने की बात कहीं गई।
भूमिका ने पार्ट टाइम जॉब के लिए तैयारी दर्शाने पर इंडियाबीटी नामक वेबसाइट पर 2.09 लाख ऑनलाइन ट्रांसफर किए गए। इस राशि को वापस करने का वादा किया लेकिन वापस नहीं किया । उसके साथ ठगी किए जाने का एहसास होने पर भूमिका ने सरथाणा पुलिस में शिकायत की थी। जिसके के आधार पर पुलिस ने इन्फोर्मेशन टेक्नोलॉजी एक्ट के तहत मामला दर्ज कर कानूनी कार्यवाही शुरू की है।
Tags: