सूरत : समग्र देश में पहली बार 6 हजार से अधिक सफाईकर्मियों का नगर निगम द्वारा सम्मान

सूरत :  समग्र देश में पहली बार 6 हजार से अधिक सफाईकर्मियों  का नगर निगम द्वारा सम्मान

सूरत नगर निगम द्वारा आज सुशासन दिवस के अवसर पर समग्र देश में पहली बार 6 हजार से अधिक सफाईकर्मियों का सम्मान किया जायेगा

स्वच्छता सर्वेक्षण में सूरत शहर को दुसरा क्रम दिलानेवाले सफआईकर्मीओं का सुशासन दिवस पर सम्मान
सूरत महानगरपालिका द्वारा आज शुक्रवार 24 दिसंबर 2021 को शाम 6.30 बजे पूर्व प्रधानमंत्री स्व. अटल बिहारी बाजपाईजी की 98वीं जन्मजयंति के अवसर पर इंडोर स्टेडियम में सुशासन दिवस मनाया जायेगा। स्वच्छता सर्वेक्षण में सूरत शहर को देश में सबसे स्वच्छ शहरों की सूची में दुसरा क्रम दिलानेवाले सूरत नगर निगम के सफाईकर्मीओं का महत्वपुर्ण योगदान रहा है। स्वच्छताकर्मीओं का सम्मान तथा सुशासन दिवस के अंतर्गत विभिन्न प्रतियोगिताओं में विजयी हुए छात्रों को प्रमाणपत्र तथा स्मृतिभेट दिया जायेगा। सूरत क्लिन एयर एक्शन प्लान बुक का विमोचन तथा री -सायक्लींग मशीन का लोकार्पण भी किया जायेगा। 
गुजरात प्रदेश भाजपा अध्यक्ष एवं नवसारी के सांसद सी.आर.पाटील की अध्यक्षता तथा मेयर हेमालीबेन बोघावाला की उपस्थिति में आयोजित सुशासन दिवस के कार्यक्रम में केन्द्रीय वस्त्र तथा रेलवे मंत्री दर्शनाबेन जरदोष अथिथि विशेष के रूप में उपस्थित रहेंगी। शहर के सभी विधायक तथा महानगरपालिका के अधिकारी, पदाधिकारियों की उपस्थिति में इंडोर स्टेडियम में कार्यक्रम आयोजित किया जायेगा। इस कार्यक्रम में सूरत महानगरपालिका में सेवारत 6050 स्वच्छता कर्मयोगीओं को प्रमाणपत्र तथा उन्हे उपयोगी स्मृतिभेठ दिया जायेगा। कोरोना गाईडलाईन और सरकारी की एसओपी को ध्यान में रखते हुए इंडोर स्टेडियम की सिटिंग केपीसीटी 7000 के सामने 60 प्रतिशत केपिसिटी के तहत 3200 स्वच्छताकर्मीओं को ही कार्यक्रम में उपस्थित रखा जायेगा। शहर के सभी जोन से 5-5 सफाईकर्मीओं कतो स्टेज पर सम्मानपत्र तथा स्मृतिभेठ दि जायेगी। दुसरे दिन अन्य सफाईकर्मीओं का जोन कार्यालय पर सम्मान करके उन्हे प्रमाणपत्र तथा स्मृतिभेठ दि जायेगी। सूरत महानगरपालिका इस प्रकार समग्र देश में प्रथम नगर निगम है जो स्वच्छताकर्मीओं का इतनी भारी संख्या में सम्मान करने जा रही है। 
Tags: