सूरत : महिलाओं के जरिए तस्करी कर लाई गई शराब, नया मोडस ऑपरेंडी उजागर

सूरत : महिलाओं के जरिए तस्करी कर लाई गई शराब,  नया मोडस ऑपरेंडी उजागर

पुलिस ने शराब के साथ महिलाओं और रिक्शा चालकों को गिरफ्तार कर लिया है

रिक्शा की तलाशी में मिली 501 बोतल विदेशी शराब
शहर के कापोद्रा के दीनदयाल नगर से पुलिस ने शराब से लदे दो ऑटो रिक्शा में विदेशी शराब की तस्करी करने वाली चार महिलाओं को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने ऑटो रिक्शा में महिलाओं के माध्यम से शराब तस्करी के नए तौर-तरीकों का पर्दाफाश कर 1.13 लाख रुपये का मुद्दामाल जब्त किया है।  
कापोद्रा पुलिस ने बताया कि सूचना के आधार पर पुलिस ने दीनदयाल नगर झुपड़पट्टा में वॉच रखी थी। शराब से भरे रिक्शा नंबर जीजे05एजेड 3541 और जीजे05बीटी 5353  की तलाशी में 501 बोतल शराब मिली। पुलिस ने शराब के साथ चार महिला तस्करों को भी गिरफ्तार किया है। पुलिस ने मधुबेन गोरिंगभाई डोडिया (निवासी- भैयानगर पुनागाम), कैलासबेन मनुभाई मगनभाई डामोर (निवासी- भैयानगर पुनागाम), सावित्रीबेन भरतभाई वीरसिंगभाई संगोडिया एवं सुमीबेन श्रवणभाई वीरस‌िंगभाई संगाडा (निवासी- विष्णुपार्क सोसाइटी भैयानगर पुनागाम)  नामक महिला बुटलेगर को गिरफ्तार कर लिया है। 
फिलहाल पुलिस ने रिक्शा चालक जितेंद्र रामभजन कुशवाह (निवासी- मकान नंबर 20 सूर्यनगर सोसाइटी पुनागाम) और महेंद्रभाई श्रीनिवास कुशवाह (निवासी-मकान नंबर 334 वल्लभनगर सोसाइटी पुनागाम) को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने को 32095 रुपये कीमत की शराब और 5450 रुपये नकद सहित दो ऑटो रिक्शा बरामद कर कुल 117545 रुपये का मुद्दमाल जब्त कर आगे की कार्रवाई कर रही है। 
Tags: