गुजरात में ओमिक्रॉन के 14 पॉजिटिव मामले, जानिए किस शहर में कितने केस मिले

गुजरात में ओमिक्रॉन के 14 पॉजिटिव मामले, जानिए किस शहर में कितने केस मिले

सूरत, वडोदरा में आए 2-2 मामले

गुजरात में कोरोना ओमिक्रॉन के नए घातक वैरिएंट के मामले दिनोंदिन बढ़ते जा रहे है। गुजरात में ओमिक्रॉन के 14 पॉजिटिव मामले मिले हैं। जिसमें जामनगर, अहमदाबाद में 3-3, सूरत- वडोदरा में 2-2 मामले, गांधीनगर, राजकोट, मेहसाणा, आनंद में 1-1 मामले सामने आए हैं।
राज्य के स्वास्थ्य विभाग के आंकड़ों के मुताबिक राज्य में कोरोना के 87 नए मामले सामने आए हैं। जिनमें से सबसे ज्यादा 33 नए मामले अहमदाबाद से सामने आए हैं। इसके अलावा सूरत में 12, वडोदरा में 11, राजकोट में 7 और खेड़ा-वलसाड में 5-5 नए मामले सामने आए हैं। जबकि गांधीनगर और कच्छ में 2-2, भरूच, जामनगर और मेहसाणा में 1-1 पॉजिटिव केस सामने आए है। जबकि राजकोट और वलसाड में एक व्यक्ति की कोरोना से मौत हो गई है।
पिछले 24 घंटे में 73 मरीज स्वस्थ्य हुए हैं। इसके साथ ही राज्य में अब तक कुल 8,18,010 मरीज कोरोना को मात दी है। जिससे रिकवरी रेट 98.71 प्रतिशत पर पहुंच गया है। दूसरी ओर घातक वायरस अब तक राज्य के कुल 10,104 नागरिकों को निगल चुका है। वर्तमान में राज्य में कोरोना के कुल 589 एक्टिव मामले हैं। जिसमें से गंभीर 8 मरीजों को वेंटिलेटर पर रखा गया है। जबकि 581 मरीजों की हालत स्थिर बताई जा रही है।