
सूरत : 'नेशनल पावरलिफ्टिंग चैंपियनशिप-2021' में 12 वर्षीय दिति वेकरिया ने बाजी मारी
By Loktej
On
800 प्रतियोगियों में से चैंपियनशिप जीतकर 50 किग्रा. वेटलिफ्टिंग चैंपियनशिप के सबसे कम उम्र की विजेता बनी
डायमंड एवं सिल्क सिटी सूरत में 16 से 19 दिसंबर दरम्यान नेशनल पावरलिफ्टिंग फेडरेशन, स्पोर्ट्स एसोसिएशन ऑफ गुजरात और सूरत पुलिस के संयुक्त तत्वावधान में नेशनल पावरलिफ्टिंग चैम्पियनशीप-2021 का आयोजन किया गया था। जिसमें 50 किग्रा. भारोत्तोलन (वेटलिफ्टिंग) प्रतियोगिता में सूरत की 12 वर्षीय दिति रितेश कुमार वेकरिया ने जीत हासिल की। स्टॉप ड्रग्स, सेव इंडिया और 'ड्रग्स फ्री यूथ' विषय पर आयोजित इस प्रतियोगिता में देश भर से 800 प्रतिभागियों ने भाग लिया था। जिसमें 40 किलो वजन वाली 12 साल की दिति ने 50 किलो भारोत्तोलन चैंपियनशिप जीतकर इस श्रेणी में सबसे छोटी उम्र की प्रतियोगी बनकर सूरत का गौरव बढ़ाया। दिति के इस उपलब्धि से सभी ने शुभकामनाएं प्रेषित की है।
Tags: