सूरत : वेस्टेज कपड़े की आड़ में पीकअप वैन में हो रही थी शराब की तस्करी, लाखों की शराब बरामद

सूरत : वेस्टेज कपड़े की आड़ में पीकअप वैन में हो रही थी शराब की तस्करी, लाखों की शराब बरामद

गोडादरा का बुटलेगर राजु मारवाडी और लाला वांछित घोषित

शहर मे आए दिन कपड़ों के पार्सल, गोदाम और वाहनों के जरिये शराबी की तस्करी के मामले सामने आ रहे है। ऐसे ही एक मामले में वेस्टेज कपड़े की आड़ में महाराष्ट्र की ओर से आ रहे पीकअप वैन को पुलिस ने रोका और तलाशी के दौरान 3.98 लाख रूपये कीमत की शराब जब्त की। गोडादरा के बुटलेगर राजु मारवाडी ने शराब का जत्था मंगवाया था। पुलिस ने उसे और उसके साथी लाला को वांछित घोषित किया है।
क्राइम ब्रांच टीम ने सोमवार सुबह सात बजे परवत पाटिया लेंडमार्क बिल्डिंग सामने से गुजर रहे एक पीकअप वैन को रोका। पीकअप वैन की तलाशी दौरान उसमें में से वेस्ट कपड़े के 62 ताके के नीचे शराब की 80 पेटी मिली। पुलिस ने पीकअप वैन का चालक विनोद भवरलाल बिस्नोई (रूषिनगर, गोडादरा) को गिरफ्तार किया। शराब का जत्था गोडादरा के बुटलेगर रफीक उर्फ राजू मारवाडी ने मंगवाया था। रफीक के कहने से विनोद खाली टेम्पो लेकर महाराष्ट्र के दहीवेल हाइवे पर गया था। वहां विशाल होटल के पास उसे रफीक उर्फ राजू का साथी लाला मिला था। कुछ समय के बाद टेम्पो में शराब भरकर दे गया था। जिससे पुलिस ने दोनों को वांछित घोषित किया है।
Tags: Surat