सूरत में 10 दिन चले हुनर हाट का समापन

सूरत में 10 दिन चले हुनर हाट का समापन

वनिता विश्राम में लगे हुनर हाट के सफल सफर का 34वां पड़ाव पूरा हो गया है।

शानदार शुरुआत से लेकर सफलतापूर्वक समापन तक हुनर हाट में लाखों लोग पहुँचे और करोड़ों रुपए की खरीदारी की। लोगों ने बड़ी संख्या में ऑनलाइन आर्डर भी बुक कराए। सूरत में पहली बार हुनर हाट का आयोजन किया गया था लेकिन सूरत की जनता ने स्टॉल पर जाकर दिल खोल कर दस्तकारों और शिल्पकारों का हौसला बढ़ाया। इसके अलावा सर्कस के कार्यक्रम और शाम को संगीत और सांस्कृतिक कार्यक्रमों में भी पूरे जोश और जुनून के साथ भागीदारी करके सूरत के लोगों ने हुनर हाट को अपना पूरा सहयोग दिया।
10 दिन तक चले हुनर हाट में देश भर से आए दस्तकारों, शिल्पकारों और कारीगरों के 300 स्टॉल लगाए गए थे जिनमें 2 फूड कोर्ट के 60 स्टॉल भी शामिल हैं। एक तरफ जहाँ घर गृहस्थी की दैनिक ज़रूरतों के सामान के स्टॉल लोगों को लुभा रहे थे, वहीं फूड कोर्ट में अलग-अलग 30 राज्यों और केंद्रशासित प्रदेशों के लज़ीज़ पारंपरिक पकवान और खाने के स्टॉल भी जनता की पहली पसंद रहे। लोगों ने जमकर इनका लुत्फ़ उठाया। 10 दिनों में करीब 17 लाख लोग हुनर हाट देखने वनिता विश्राम पहुँचे और करोड़ों रुपए की खरीदारी की और ऑनलाइन ऑर्डर बुक कराए। इस लिहाज से भी सूरत का हुनर हाट बेहद सफल रहा।
हुनर हाट के पूरे कैंपस में साफ सफाई बनाए रखने के लिए 250 सफाईकर्मी और सुरक्षा व्यवस्था दुरुस्त रखने के लिए 150 सुरक्षाकर्मियों को तैनात किया गया था। आयोजन स्थल के पास ही अलग से पार्किंग स्थल की व्यवस्था में 40 लोगों की टीम लगी रही। हुनर हाट में स्टॉल की 8 लेन में आयोजन समिति के 10-10 लोग प्रति लेन व्यवस्था में मौजूद रहे। विश्वकर्मा वाटिका, मेरा गांव मेरा देश, बावर्चीखाना सेक्शन में 30 लोगों की तीन टीम व्यवस्था में लगी रही। वनिता विश्राम कॉलेज की 20 छात्राएं वॉलेंटियर के तौर पर हुनर हाट में सक्रिय रहीं। मास्क और सेनिटाइजर का विशेष ध्यान रखा गया। जो लोग बिना मास्क के पाए गए उनको आयोजकों की तरफ से मास्क उपलब्ध कराया गया और जगह जगह सेनिटाइजर की व्यवस्था की गई। सीसीटीवी कैमरे और ड्रोन कैमरे से भी लगातार निगरानी की गई। कहीं भी किसी भी तरह की कोई दिक्कत-परेशानी ना हो इसका भरपूर इंतजाम किया गया।
सर्कस की भरपूर कला को फिर से बढ़ाने और उसकी लुप्त होती साख को दोबारा स्थापित करने के लिए हुनर हाट का मंच उपलब्ध कराया गया। सर्कस के कलाकारों ने हैरतअंगेज़ करतब दिखा कर सूरतवासियों का भरपूर मनोरंजन किया। शाम को संगीत और सांस्कृतिक कार्यक्रम में देश के दिग्गज कलाकारों ने अपनी कला का प्रदर्शन किया। सुरेश वाडेकर, पंकज उधास, अमित कुमार, सुदेश भोसले, अल्ताफ़ राजा, भूमि त्रिवेदी और अन्नू कपूर जैसे बॉलीवुड के बड़े फ़नकारों ने शिरकत की। बावर्चीखाने एवं मेरा गांव मेरा देश में भारत के सभी राज्यों-क्षेत्रों के पकवानों का लोगों ने खूब लुत्फ़ उठाया।
एतिहासिक धारावाहिक महाभारत का लाइव मंचन जानेमाने अभिनेता पुनीत इस्सर, गूफी पेंटल, सुरेंद्र पाल और अन्य कलाकारों के द्वारा किया गया। क्राफ़्ट, क्यूज़ीन और कल्चर को बढ़ावा देने के मक़सद से लगे कौशल कुबेरों के कुम्भ हुनर हाट में पूरे हिंदुस्तान की झलक दिखाई दी। एक भारत श्रेष्ठ भारत का अनूठी मिसाल पेश की गई। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी के अभियान "आत्मनिर्भर भारत" और "वोकल फ़ॉर लोकल" को मज़बूत करने के लिए केंद्रीय अल्पसंख्यक कार्य मंत्रालय मंत्री मुख़्तार अब्बास नक़वी की निगरानी में देश भर में हुनर हाट का आयोजन करता है। सूरत में आयोजित होने वाला ये 34वां हुनर हाट था। 2016 में हुनर हाट की शुरुआत हुई थी और ये सफ़र आगे भी जारी रहेगा।