सूरत : डोर टू डोर गार्बेज कलेक्शन की गाड़ी नहीं आने पर लोगों इस तरह जताया विरोध, प्रशासन आया हरकत में

सूरत : डोर टू डोर गार्बेज कलेक्शन की गाड़ी नहीं आने पर लोगों इस तरह जताया विरोध, प्रशासन आया हरकत में

पूणा इलाके में डोर टू डोर गार्बेज कलेक्शन की शिकायतें

सूरत महानगपालिका के डोर टू डोर गार्बेज कलेक्शन की आए दिन शिकायतें की जा रही है। जिससे कई सोसायटियों के लोग परेशान हो चुके है। इसकी कई बार शिकायतें करने के बावजूद समस्या का निवारण नहीं आ रहा है।  पिछले चार दिनों से लोग घर-घर कूड़ा उठाने वाले वाहनों के नहीं आने की शिकायत कर रहे हैं। जिससे परेशान कुछ सोसायटी निवासियों ने सार्वजनिक सडक़ पर ही कूड़ा फेंककर विरोध जताया। 
सूरत महानगरपालिका के वराछा जोन में पूणा क्षेत्र के कई सोसायटियों में  डोर टू डोर गार्बेज कलेक्शन नियमित किया जाता है। लेकिन कुछ सोसायटी में चार दिनों से डोर टू डोर गार्बेज कलेक्शन नहीं किया जा रा है। जिससे लोगों को घरेलू कूड़ा डालने में परेशानी हो रही थी।
इस समस्या के समाधान के लिए लोगों ने सूरत महानगरपालिका में शिकायत की थी। इसके बावजूद गाड़ी नहीं आने से लोग आक्रोशित हो गए। पालिका की कार्यवाही से तंग आकर लोगों ने पूणा के सार्वजनिक सडक़ पर कचरा डालकर विरोध किया। लोगों के इस विरोध के कारण मनपा प्रशासन हरकत में आया। 
Tags: