
सूरत : छोटे से टेंपो में 11 गायों को ले जा रहे टेंपो को गौसेवकों ने रोका
By Loktej
On
रांदेर जहांगीरपुरा के पास गौसेवकों ने गायों को कत्लखाने ले जा रहे टेम्पो को रोकना चाहा तो चलक ने टेम्पो पलटकर भागने का प्रयास किया
गौसेवकों को देखकर चालक ने टेम्पो पलटा दिया, चालक सहित दो गिरफ्तार
सूरत में जहांगीरपुरा इस्कॉन सर्कल के पास 11 गायों को छोटेसे टेम्पों में बेरहमी से खचाखच भरकर ले जा रहे थे तभी गौसेवकों ने पिछा किया तो चालक ने टेम्पो को डिवाईडर से टकराकर पलट दिया। गौरक्षकों ने बताया कि हंसोट से 11 गायों को एक छोटे से टेंपो में लाकर भाठेना के बूचड़खाने ले जाया जा रहा था। विनोद जैन (गौररक्षक) ने बताया कि घटना सुबह साढ़े चार बजे से शाम पांच बजे के बीच की है। खबर के आधार पर गौरक्षक पहरे पर थे। पिकअप टेंपो में गाय को क्रृरता पूर्वक खिचोखिच भरकर ला रहे टेम्पो का गौरक्षकों ने पीछा किया। गौरक्षकों को देखकर हडबडाए चालक ने जहांगीरपुरा इस्कॉन सर्कल से टेम्पो टकरा दिया। तड़के हुए हादसे में एक गाय को फैक्चर और दूसरी गायों को मामूली चोटें आई हैं। घटना की सूचना मिलते ही बड़ी संख्या में पुलिसकर्मी मौके पर पहुंचे। गिरफ्तार टेंपो चालक समेत दोनों को पुलिस के हवाले कर दिया गया। उन्होंने आगे कहा कि जहांगीरपुर थाने ले गए दो लोगों से पूछताछ में खुलासा हुआ कि गाय को हांसोट से भाठेना ले जाया जा रहा था फिलहाल सभी गायों को पंजरापोल भेजा गया है। घटना की सूचना के बाद बड़ी संख्या में सुरक्षाकर्मी थाने पहुंचे और शिकायत दर्ज कर कानूनी कार्रवाई की गुहार लगाई। जहांगीरपुरा पुलिस ने दोनों आरोपितों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है।
Tags: