सूरत : जीएसटी टार्गेट को पूरा करने अब मोबाइल स्कवॉर्ड होगा सक्रिय

सूरत : जीएसटी टार्गेट को पूरा करने अब मोबाइल स्कवॉर्ड होगा सक्रिय

टार्गेट के सामने छह माह में 17.51 प्रतिशत की वसूली

कोरोनाकाल पूरा होने के बाद अब स्टेट जीएसटी की मोबाइल स्कवॉर्ड द्वारा सख्त कार्यवाही करने की कवायद शुरू की गई है। क्योंकि कोरोनाकाल के बाद वित्तीय साल के छह माह में 17.51 प्रतिशत ही मासिक वसूली होने के कारण अब सख्त वसूली की जाएगी।
स्टेट जीएसटी की मोबाइल स्कवॉर्ड विभाग को हर माह 2.10 करोड़ की जीएसटी चोरी पकडऩे का टार्गेट दिया जाता है। हालांकि चालू वित्तीय वर्ष में प्रथम छह माह में 12.60 करोड़ के टार्गेट के सामने अभी तक 6.62 करोड़ की वसूली हुई है। जबकि अक्टूबर माह में 210 करोड़ के टार्गेट के सामने 1.72 करोड़ रूपयों की वसूली किए जाने से अगले दिनों में सख्त कार्यवाही की जाएगी। मोबाइल स्कवॉर्ड द्वारा पिछले दो माह में लक्जरी बस में हेराफेरी किए जाने वाले सामान की चेकिंग करके जीएसटी चोरी करने वालों के खिलाफ अभियान शुरू है। ऐसे में अब ईवे बिल बिना कपड़ा का जत्था ले जानेवालों को भी पकड़ कर टार्गेट हांसिल करने का प्रयास किया जाएगा।
Tags: