सूरत : इस्कॉन मॉल में स्पा की आड़ में चल रहे वेश्यालय मामले में और एक जन गिरफ्तार

सूरत : इस्कॉन मॉल में स्पा की आड़ में चल रहे वेश्यालय मामले में और एक जन गिरफ्तार

स्पा मैनेजर और थाईलेंड की युवती से संपर्क करवाया था

शहर में जगह-जगहों पर स्पा की आड में जिस्म फरोशी का अवैध कारोबार शुरू होने की शिकायतें उठी है। पुलिस द्वारा भी समय-समय पर ऐसे स्पा पर छापेमारी की कार्रवाई की जा रही है। उमरा पुलिस ने टूरिस्ट वीजा पर भारत आई थाई लड़कियों की मदद से पीपलोद के  इस्कॉन मॉल से पांच दिन पहले वेश्यालय में स्पा मैनेजर से संपर्क करने वाले एक वांछित दलाल को गिरफ्तार किया है।
क्राइम ब्रांच की मिसिंग सेल ने पिछले हफ्ते पीपलोदमें इस्कॉन मॉल की दूसरी मंजिल पर बने स्पर्श स्पा में छापेमारी की थी। वहां से पर्यटक वीजा पर भारत आई चार युवतियों सहित पांच जनों को जिस्म फरोसी का धंधा करने वाले संचालक प्रग्रेश कंथारिया और मैनेजर के अलावा दो ग्राहकों को गिरफ्तार किया था। उनके पास से नकदी, मोबाइल फोन और कंडोम मिलाकर 46 हजार का मुद्दामल जब्त किया गया। टूरिस्ट वीजा पर भारत आई थाइलेंड की युवतियों की पूछताछ में स्पा संचालक प्रग्रेश कंथारिया के साथ विजय नाम के दलाल ने सम्पर्क किया होने की बात सामने आने पर उसे भगोड़ा घोषित किया था। पुलिस जांच के दौरान दलाल विजय मोहन कस्तूर को (उम्र 31, निवासी 31, गुरुनगर, दरगाह के सामने, उधना) को गिरफ्तार किया।
Tags: