सूरत : एसडीसीए के 5 खिलाडियों का सिनियर गुजरात क्रिकेट टीम में चयन

सूरत : एसडीसीए के 5 खिलाडियों का सिनियर गुजरात क्रिकेट टीम में चयन

एसडीसीए के 5 खिलाडियों का सिनियर गुजरात क्रिकेट टीम में चयन होने पर एसोसिएशन के पदाधिकारियों ने खिलाडियों को शुभेच्छा प्रदान कि

सूरत के पांच खिलाडियों का गुजरात क्रिकेट टीम में चयन
एसडीसीए के भार्गव मेराई ( मिडल ऑर्डर बेट्समेन) , चिराग गांधी ( मिडल ओर्डर बेट्समेन), मेहुल पेटल ( पेस बोलर), हार्दिक पटेल ( लेफ्ट आर्म स्पिनर) अने पार्थ वाघाणी ( पेस बोलर) का गुजरात क्रिकेट टीम में बीसीसीआई द्वारा आयोजित विजय हजारे वन-डे क्रिकेट टुर्नामेन्ट के लिए चयन हुआ है। यह टुर्नामेन्ट 8 दिसंबर 2021 से मुंबई में आयोजित होगा। भार्गव मेराई इससे पूर्व गुजरात के लिए 63 रणजी ट्रोफी, 36 वन-डे, 6 टी-20, चिराग गांधी 26 रणजी ट्रोफी, 36 वन-डे, 60 टी-20 मेच, मेहुल पटेल 18 रणजी ट्रोफी, 16 वन-डे, 16 टी-20 मेच तथा हार्दिक पटेल 17 रणजी ट्रोफी, 30 वन-डे, 38 टी-20 मेचों में गुजरात की ओर से खेल चुंके है। एसडीसीए के इन चारों अनुभवी खिलाडियों को गुजरात रणजी ट्रोफी, विजय हजारे ट्रोफी और सैयद मुस्ताक अली टी-20 की विजेता टीममें महत्वपुर्ण भूमिका निभाई थी। पार्थ वाघाणी का पहली बार गुजरात वन-डे टीम में समावेश किया गया है। इन सभी खिलाडीयों को एसडीसीए के चीफ सिलेक्टर मेहुल पटेल ( सिनियर), विमल पटेल, हिरेन पटेल, प्रफुल पटेल तथा हेड कोच प्रतिक पटेल और कोच विपुल पटेल की निगरानी में होगा। इन सभी पांचो खिलाडियों को एसडीसीए के प्रमुख हेमंतभाई कोन्ट्राक्टर , मंत्री हितेश पटेल (भरथाणा) , क्रिकेट सेक्रेटरी डॉ.नैमेषभाई देसाई तथा मेनेजिंग कमिटि सदस्य और क्रिकेट कमिटि सदस्यों ने शुभेच्छा प्रदान की। 
Tags: