सूरत : जीएसटी दर घटाने व्यापारियों का केंद्र सरकार को पोस्टकार्ड लिखने का अभियान

सूरत : जीएसटी दर घटाने व्यापारियों का केंद्र सरकार को पोस्टकार्ड लिखने का अभियान

व्यापारियों ने पोस्टकार्ड लिखकर कपड़ा पर पांच फीसदी जीएसटी करने को कहा

कपड़ा पर 5 फीसदी के बजाय 12 फीसदी जीएसटी वसूल करने की घोषणा किए जाने से अब कपड़ा व्यापारियों ने विरोध करने के लिए केंद्र सरकार को पोस्टकार्ड लिखने का अभियाान शुरू किया है।
1 जनवरी से कपड़ा पर 12 प्रतिशत जीएसटी वसूलने की घोषणा किए जाने से सबसे ज्यादा असर कपड़ा व्यापारियों पर होगा। एक साड़ी पर सीधे 40 रूपए की बढ़ोत्तरी होने की संभावना है। जिसके कारण कपड़ा व्यापारी फिलहाल जो रूपये कारोबार बढ़ाने के लिए निवेश रहे है, इसमें से कई रकम जीएसटी भरने के पीछे खर्च होगी। इसी कारण अगले दिनों में कपड़ा उद्योग में बेरोजगारी बढऩे की चिंता भी व्यक्त की गई है। 
इसके बावजूद केंद्र सरकार द्वारा इस संदर्भ में कोई घोषणा नहीं किए जाने से शहर के मार्केटों से हर व्यापारी द्वारा पोस्टकार्ड लिखने का अभियान शुरू किया गया है। इसमें कपड़ा पर जीएसटी बढ़ाने के कारण होने वाली समस्या  का उल्लेख करने के साथ कपड़े पर पांच फीसदी जीएसटी करने की मांग की है। शहर में 165 मार्केट में 65 हजार से ज्यादा व्यापारी फिलहाल कपड़ा व्यवसाय के साथ जुड़े है। जिससे सभी व्यापारियों द्वारा पोस्ट कार्ड लिखकर अनोखा विरोध करना शुरू किया है। 
कपड़ा उद्योग से सबसे ज्यादा लोगों को रोजगार मिलता है। इस पर 12 प्रतिशत जीएसटी की जाएगी तो व्यापारियों की कमर टूट जाने की संभावना है। जिससे कपड़ा उद्योग पर पहले के जैसे पांच फीसदी जीएसटी किया जाएगा  तो ही कपड़ा उद्योग टिक पाएगा। क्योंकि कोरोनाकाल में भी कपड़ा उद्योग की हालत दयनीय हो गई थी, ऐसे में पटरी पर आ रहा उद्योग पर इस फैस्ले से विपरित असर पड़ेगा।
Tags: Surat