सूरत : पूर्व कैबिनेट मंत्री एवं विधायक पुर्णेश मोदी ने आईएनएस सूरत का दौरा किया

टीम के साथ हजीरा पोर्ट पर स्टील्थ गाइडेड मिसाइल विध्वंसक का अवलोकन, देश की नौसैनिक शक्ति और स्वदेशी तकनीक का अनुभव

सूरत : पूर्व कैबिनेट मंत्री एवं विधायक पुर्णेश मोदी ने आईएनएस सूरत का दौरा किया

सूरत : गुजरात के पूर्व कैबिनेट मंत्री एवं सूरत पश्चिम विधायक पूर्णेशभाई मोदी ने मंगलवार को हजीरा पोर्ट पर अडानी पोर्ट के भारतीय नौसेना बेस में विराजमान स्टील्थ गाइडेड मिसाइल विध्वंसक ‘आईएनएस सूरत’ का प्रतिनिधिमंडलीय दौरा किया।

उनके साथ 167 सदस्यीय टीम में सूरत पश्चिम विधानसभा प्रभारी प्रवीणभाई पटेल, पूर्व नगरसेवक अनिलभाई बिस्किटवाला, दिग्विजयसिंह बराड़, पूर्व वार्ड अध्यक्ष जीतेशभाई मेहता, मेहुलभाई ठाकेर, महेश वी. पटेल (विद्याकुंज) और रॉकीभाई लाइन्सवाला सहित कई सामाजिक व राजनीतिक नेता उपस्थित थे।

दौरे के दौरान नौसेना के वरिष्ठ अधिकारीयों ने विध्वंसक के ब्रह्मोस और बराक-8 मिसाइल प्रणालियों, कमांड और नियंत्रण केंद्र, रडार तथा एआई-सहायित स्वदेशी उपकरणों से अवगत कराया। 7,400 टन वजनी विशाखापत्तनम श्रेणी के इस युद्धपोत को भारत का पहला एआई-सुसज्जित विध्वंसक माना जाता है। जहाज के शिखर (लोगो) पर हजीरा का प्रकाश स्तंभ और गिर के शेर का प्रतीक अंकित है, जो सूरत की प्राचीन जहाज निर्माण परंपरा का सम्मान है।

विधायक पूर्णेश मोदी ने कहा, “प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा 15 जनवरी 2025 को आईएनएस सूरत, आईएनएस नीलगिरी और आईएनएस वाघशीर को राष्ट्र को समर्पित करने पर हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएँ। यह जहाज हमारी नौसेना की क्षमता और स्वदेशी तकनीक का सशक्त उदाहरण है।”

नौसेना अधिकारियों ने बताया कि ‘आईएनएस सूरत’ की लॉन्चिंग से भारतीय समुद्री सीमाओं की रक्षा में नया आयाम जुड़ा है। इस दौरे के माध्यम से प्रतिनिधिमंडल को आधुनिक युद्धपोत की क्षमताओं का प्रत्यक्ष अनुभव हुआ, जिसने नौसेना बल की मजबूती और स्वदेशी शिपयार्ड उद्योग को बल प्रदान किया।

 

 

 

 

 

Tags: Surat