सूरत : कलवाना में स्थापित होगी भगवान परशुराम की 51 फीट ऊँची मूर्ति
भूमि पूजन के साथ हुआ यज्ञोपवित और सामूहिक विवाह, सनातन संस्कृति को समर्पित आयोजन
उदयपुर ज़िले के सायरा क्षेत्र स्थित कलवाना गांव में भगवान परशुराम की 51 फीट ऊँची सप्तधातु की मूर्ति स्थापित की जाएगी। इस पावन कार्य का शुभारंभ अक्षय तृतीया के दिन भूमि पूजन के साथ किया गया।
यह आयोजन सूरत नागदा समाज ट्रस्ट के अध्यक्ष पुखराज नागदा और अखिल भारतीय नागदा ब्राह्मण समाज के अन्य ट्रस्टियों के सहयोग से संपन्न हुआ। मूर्ति स्थापना के साथ-साथ समाज की ओर से 105 बच्चों का यज्ञोपवित संस्कार और सामूहिक विवाह समारोह भी आयोजित किया गया, जिसमें बड़ी संख्या में समाजजन और विशिष्ट अतिथि शामिल हुए।
इस समारोह में विशेष रूप से उपस्थित राजस्थान युवा संघ की टीम ने भी भाग लिया। संघ के अध्यक्ष विक्रम सिंह शेखावत ने अपने संबोधन में कहा कि “भगवान परशुराम के जन्मोत्सव पर भूमि पूजन और सनातन परंपरा के संवर्धन हेतु यज्ञोपवित एवं विवाह जैसे आयोजन करना वास्तव में भगवत् सेवा है।”
उन्होंने आयोजन समिति को इस सामूहिक सेवा प्रयास के लिए साधुवाद दिया और कहा कि इस तरह के कार्यक्रम समाज में संस्कार, एकता और संस्कृति की चेतना को सुदृढ़ करते हैं। इस भव्य मूर्ति स्थापना के माध्यम से कलवाना जल्द ही एक धार्मिक तीर्थ स्थल के रूप में विकसित होगा, जहां दूर-दूर से श्रद्धालु भगवान परशुराम के दर्शन के लिए आएंगे। कार्यक्रम का समापन भक्तिभाव, सामूहिक भोज और आशीर्वाद के साथ किया गया।