
सूरत : यार्न एक्सपो-2021 दो दिनों में 11 हजार से ज्यादा बायर्स ने ली मुलाकात
By Loktej
On
चैंबर ऑफ कॉमर्स द्वारा आयोजित यार्न एक्सपो-२०२१ में केले,मक्का, पाईनेपल, बाम्बू से बने यार्न और कपडे बने आकर्षण का केन्द्र, प्रदर्शनी का आज आखिरी दिन
आज प्रदर्शनी का आखिरी दिन है, उद्यमी प्रदर्शनी की मुलाकात कर सकते है
द सदर्न गुजरात चैंबर ऑफ कॉमर्स एन्ड इंडस्ट्री और सदर्न गुजरात चैंबर ट्रेड एन्ड इंडस्ट्री डेवलपमेंट सेंटर के संयुक्त तत्वावधान में 5 से 7 दिसंबर 2021 के दौरान सुबह 10 बजे से शाम 6 बजे तक सरसाणा स्थित सूरत इंटरनेशनल एक्जीबिशन एन्ड कन्वेशन सेंटर में यार्न एक्सपो 2021 का आयोजन किया गया है।
चैंबर के प्रमुख आशीष गुजराती ने बताया कि केले और पाइनेपल के वेस्ट से बनने वाला फाइबर और इससे बनने वाला यार्न आकर्षण का केंद्र बना हुआ है। इसके अलावा विशेष यार्न में टेनसेल लक्स यार्न, बनान यार्न, बबू यार्न, प्लास्टिक के बोतल से बने 100 प्रतिशत रिसायकल पॉलिएस्टर यार्न, एन्टीमाइक्रोबिएल यार्न, विस्कोस फिलामेंट यार्न, नायलोन रिसायकल यार्न, विस्कोस स्पन यार्न, पॉलिएस्टर स्पन यार्न, नायलोन एन्ड पॉलिएस्टर हाइटेनासिटी यार्न, डाइड यार्न, फैंस यार्न, कोटन और अन्य नेचरल यार्न प्रदर्शन में प्रदर्शित किए गए है।
यार्न एक्सपो में प्रदर्शित किए जा रहे अलग अलग वेरायटी के यार्न को देखने के लिए देशभर से वीवर्स और टेक्सटाइल उद्योग के साथ जुड़े उद्यमी और व्याारी प्रदर्शनी को देखने आ रहे है। इसमें इच्छलकरंजी, सिलवासा, नंदूरबार, नासिक, सेलम, वाराणसी, भिवंडी, कोडिनार, तिरूपुर, मुंबई, दिल्ली, कोलकाता, कोलम्बो, इरोड, लुधियाणा, भागलपुर, बेंगलुरू, भिलवाडा, भोपाल, चेन्नाई, टर्की, गुडगाव, हैदराबाद, इंदौर, जयपुर, कालवा, कल्याण, नई दिल्ली, नोएडा, थाने, और वेंकटगिरी से बायर्स यार्न प्रदर्शनी में आ रहे है।
प्रथम दिन यार्न एक्सो में 5127 और दूसरे दिन 5885 मिलाकर कुल 11012 बार्यस और मुलाकाती उमड़े। कल प्रदर्शनी का आखिरी दिन है। कल उद्यमी प्रदर्शनी की मुलाकात कर सकते है।
Tags: