सूरत : आजादी का अमृत महोत्सव के तहत ममता मंदिर नवसारी में मनाया गया विश्व दिव्यांग दिवस

सूरत :  आजादी का अमृत महोत्सव के तहत ममता मंदिर नवसारी में मनाया गया विश्व दिव्यांग दिवस

विभिन्न शासकीय योजनाओं पर जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किया गया

आजादी का अमृत महोत्सव के अंतर्गत ममता मंदिर विजलपोर स्थित  प्र.स.कोठारी बहरा- मूंगा विविध लक्षीय विद्यालय, म.स. कोठारी मूक-बधिर माध्यमिक एवं उच्चतर माध्यमिक शाला मंदबुद्धि के बालकों की विविध लक्षीय विद्यालय तथा प्रशिक्षण एवं पुनर्वसन उद्योग भवन के विद्यार्थियों एवं अभिभावकों के लिए विविध सरकारी योजनाओं के संदर्भ में  जिला समाज सुरक्षा अधिकारी  निर्मलभाई चौधरी की उपस्थिति में विभिन्न शासकीय योजनाओं पर जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किया गया। 
इस अवसर पर जिला समाज सुरक्षा अधिकारी  निर्मलभाई चौधरी ने दिव्यांग बच्चों के माता-पिता को दुर्लभ माता-पिता करार दिया और उन्हें दिव्यांगों के लाभ के लिए सरकार की विभिन्न योजनाओं का लाभ उठाने के साथ-साथ छात्रवृत्ति, यूडीआई कार्ड और दिव्यांगों से संबंधित विविध योजनाओं के बारे में प्रेरक जानकारी दिया। 
दिव्यांग बच्चों के लिए विभिन्न प्रतियोगिताएं जैसे ड्राइंग प्रतियोगिता, केश गूंथन प्रतियोगिता, मेहंदी प्रतियोगिता और रंगोली प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। जिसमें स्कूल के 73 बच्चों ने बड़े उत्साह से भाग लिया। बच्चों ने विभिन्न खेल गतिविधियों जैसे नींबू चम्मच, पानी से बैंगन निकालना, कोन कलेक्शन, मोमबत्ती जलाने और त्रिपगी दौड़ में भी भाग लिया। इनमें से प्रत्येक प्रतियोगिता में प्रथम तीन विजेताओं को उपस्थित गणमान्य व्यक्तियों द्वारा पुरस्कार प्रदान किए गए।
  श्री प्र.स.कोठारी बधिर-मुंगा बहुउद्देशीय विद्यालय, श्री म.स. कोठारी मूक-बधिर माध्यमिक एवं उच्चतर माध्यमिक विद्यालय शाला, मंदबुद्धि के बालकों की विविध लक्षीय विद्यालय तथा दिव्यांग प्रशिक्षण एवं पुनर्वसन उद्योग भवन के शिक्षकों एवं सेवकों ने प्रत्येक प्रतियोगिता में बालकों को मार्गदर्शन देकर प्रोत्साहित किया। इस दरम्यान दिव्यांग बच्चों के माता-पिता भी मौजूद रहे और सरकार की विभिन्न योजनाओं की जानकारी ली। इस अवसर पर संस्थान के उपाध्यक्ष  धनश्यामभाई पटेल, मंत्री विराटभाई कोठारी, ट्रस्टी जयप्रकाशभाई मेहता, ट्रस्टी संगीताबेन शाह और स्कूल स्टाफ भाई-बहन उपस्थित थे।
Tags: