सूरत : देश में ओमिक्रॉन वैरिएंट की एन्ट्री से सूरत सिविल अस्पताल अलर्ट, डॉक्टर की टीम तैयार

सूरत : देश में ओमिक्रॉन वैरिएंट की एन्ट्री से सूरत सिविल अस्पताल अलर्ट, डॉक्टर की टीम तैयार

सिविल के स्टेम सेल बिल्डिंग में तीसरी मंजिल पर 83 बेड की व्यवस्था

कोरोना का कहर थमने का नाम नहीं ले रहा है। दुनिया में एक के बाद एक कोरोना के नए वैरिएंट सामने आने से लोग चितिंत है। विश्व के कई देशों में पाया गया ओमिक्रॉन वैरिएंट की भारत में एन्ट्री ने प्रशासन की मुश्किले बढ़ा दी है। जामनगर में शंकास्पद केस मिलने पर सूरत नई सिविल अस्पताल प्रशासन अलर्ट हो गया है। और पूर्व तैयारियां शुरू कर दी है।  
 सूरत न्यू सिविल अस्पताल के चिकित्सक अधीक्षक डॉ. गणेश गोवेकर ने कहा कि ओमिक्रॉन वैरिएंट के चलते कोरोना नोडल आफिसर डॉ. अश्विन वसावा समेत सीनियर डॉक्टरों से चर्चा की गई। जिसमें सिविल स्टेम सेल बिल्डिंग की तीसरी और दसवीं मंजिल पर 83 बेड की तत्काल व्यवस्था की गई है। वहीं वेंटिलेटर समेत जरूरी उपकरण उपलब्ध कराए जा रहे हैं। साथ ही सिविल के विभिन्न बिल्डिंग में कोरोना के 3000 से अधिक मरीजों के इलाज की व्यवस्था की जा रही है। स्टेम सेल बिल्डिंग में फिलहाल कोरोना के 6 मरीजों का इलाज चल रहा है। जहां 12 रेजिडेंट डॉक्टर, 2 कंसल्टेंट, 2 फैकल्टी, 5 इंटर्न डॉक्टर, 22 नर्सिंग स्टाफ, 25 से 30 सर्वन्ट ड्यूटी पर हैं।
Tags: