गुजरात : कोरोनाकाल में गुजरात में आठ माह में 1, 585 कंपनियों को लगे ताले

गुजरात : कोरोनाकाल में गुजरात में आठ माह में 1, 585 कंपनियों को लगे ताले

कंपनी बंद होने के मामले में गुजरात देश में छठे नंबर पर

कोरोनाकाल में पिछले आठ माह में गुजरात में 1,585 रजिस्टर्ड कंपनियों को ताला लग गया। कोरोनाकाल में कंपनियां बंद होने के मामले में गुजरात देश में छठे नंबर पर है। 1 अप्रेल 2021 से 29 नवंबर 2021 तक आठ माह का यह आंकड़ा है। हालांकि  इस दौश्रान गुजरात में नई 5,727 कंपनियां रजिस्टर्ड होने का केंद्र के कॉर्पोरेट मंत्रालय के लेटेस्ट रिपोर्ट में बताया गया है।
कोरोनाकाल में वर्ष 2020-21 में गुजरात में 353 कंपनियां बंद हो गई है, लेकिन इसके बाद के आठ माह दौरान 1,585 कंपनियों को ताले लगे है। इससे पहले वर्ष 2019-20 में 1245 कंपनियों के शटर पड़े थे। इसी तरह 2018-19 में 13, 2017-18 में 11,973 और 2016-17 में 909 कंपनियां बंद हो गई। पौने छह साल में गुजरात में 16,078 कंपनियां बंद हो गई। कंपनियों को ताला लगने के कारण कई लोग बेरोजगार हो गए।
इस सरकारी अहवाल का दावा के मुताबिक गुजरात में साल 2020-21 के दौरान नई 8,188 कंपनियां रजिस्टर्ड हुई है। इससे पहले 2019-20 में 5,780 नई कंपनियां दर्ज हुई। मंत्रालय के मुताबिक कंपनियों की सरलता के लिए रिपोर्ट फाइलिंग सहित अवधि में कोरोना की स्थिति को देखते हुए राहत दी गई है।
राज्य में कहां कितने कंपनियों को लगा ताला
महाराष्ट्र 5390, पश्चिम बंगाल 4230, दिल्ली 2054, तमिलनाडू 1684, कर्नाटक 1593, गुजरात 1585, तेलंगना 1498 और उत्तर प्रदेश 990
Tags: