
सूरत : नाम बदलकर दोस्ती करने के बाद चाकू की नोंक पर विधर्मी ने नाबालिग से किया दुष्कर्म
By Loktej
On
नाबालिक के परिजनों को भी दी जान से मारने की धमकी
चिखली के खेरगाम में परप्रांतीय नाबालिग से विधर्मी ने हिंदू नाम बताकर दोस्ती करने की बात कहकर इंस्टाग्राम आईडी लेकरसे मैसेज करता था। हालांकि उसके इंस्टाग्राम आईडी पर मुस्लिम नाम आने से उसने फ्रेन्डशिप करने से मना कर दिया। फिर भी वह जबरदस्ती उसके घर में घुसकर चाकू के नोंक पर कई बार दुष्कर्म किया। प्रेमसंबंध नहीं रखने पर उसे और उसके परिवार को जान से मारने की धमकी देता था। इस संदर्भ में पीडि़ता के पिता ने पुलिस थाने में शिकायत दर्ज कराई। पुलिस ने मामला दर्ज कर आरोपी को गिरफ्तार कर जांच कर रही है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार पीडि़ता के पिता ने शिकायत में बताया कि वे खेरगाम में परिवार के साथ रहते है। उनकी 14 वर्षीय पुत्री कक्षा 8 में पढ़ती है। घर निकट गैरेज के पास बुलाकर आरोपी ने उसका नाम लालू और हिंदू होने की बात कहकर विश्वास में लिया और उसका इंस्ट्रागाम आईडी मांगकर मैसेज करता था। एक बार इंस्टाग्राम आईडी पर आईएम हुसेन वोहरा नाम देखने से संबंध रखने से मना कर दिया था। जिससे हुसेन वोहरा ने चाकू बताकर पीडि़ता और उसके परिवार को जान से मारने की धमकी देकर कई बार दुष्कर्म किया।
पत्नी दुकान पर रहती थी तब घर में प्रवेश करके चाकू की नोंक पर नाबालिग से दुष्कर्म करता था। इस दौरान नवरात्रि के दो दिन पहले उन्होंने बेटी के मोबाइल फोन में हुसेन वोहरा के इंस्टाग्राम पर मैसेज देखकर पूछताछ करने पर पूरी हकीकत सामने आयी, जिससे उनके पैरों तले जमीन खिंसक गई। समाज में उनकी और पुत्री की इज्जत नहीं जाए इसलिए शिकायत दर्ज नहीं करना मुनासीब समझा। बेटी के पास से फोन भी ले लिया था और अकेली घर से बाहर नहीं जाने देते थे। आखिरकार परिवार और बेटी की सुरक्षा को ध्यान में रखकर पिता ने गतरोज पुलिस थाने में शिकायत दर्ज करवाई। पुलिस ने हुसेन मुन्नवर वोहरा (निवासी खेरगाम पटेल फलिया तहसील खेरगाम)के खिलाफ मामला दर्ज कर कुछ घंटों में ही गिरफ्तार कर लिया।
Tags: