
सूरत श्री पार्श्वनाथ दिगंबर जैन समिति एवं युवा मंडल द्वारा रक्तदान शिविर आयोजित
By Loktej
On
श्री पार्श्वनाथ दिगंबर जैन समिति द्वारा रविवार को एक मेगा ब्लड डोनेशन कैंप का आयोजन श्री पार्श्वनाथ दिगंबर जैन मंदिर कैम्पस रूपाली नहर , भटार रोड़ सूरत में किया जहा 550 से ज्यादा ब्लड बॉटल का कलेक्शन हुआ
इस कैंप में 550 से ज्यादा ब्लड बॉटल का कलेक्शन हुआ
सूरत में श्री पार्श्वनाथ दिगंबर जैन समिति एवं श्री पार्श्वनाथ युवा मंडल द्वारा 28/11/2021,रविवार को एक मेगा ब्लड डोनेशन कैंप का आयोजन श्री पार्श्वनाथ दिगंबर जैन मंदिर कैम्पस रूपाली नहर , भटार रोड़ सूरत में किया गया था । इस कैंप में 550 से ज्यादा ब्लड बॉटल का कलेक्शन हुआ है । इस कैंप में विधायक जंखना पटेल , जिग्नेश पाटिल ,अध्यक्ष यूथ फॉर नेशन गुजरात , डी.आर. रेवाला असिस्टेंट कमिश्नर (गुड्स एंड सर्विस ), सुप्रिंडेंटेंटराजेश वत्स (गुड्स एंड सर्विस टैक्स) , किशोर जी बिंदल (महा मंत्री भारतीय जनता पार्टी सूरत ), भरत भाई शाह (छायडो), श्रीमती ऋतु सोमानी राठी( मिस वूमन इंडिया एवं अध्यक्ष भारतीय जनता पार्टी महिला मोर्चा,) विजय चोमाल पार्षद सूरत, एवं गोकुल भाई वरिया (गुजराती फिल्म स्टार),श्रीमती सोनल जैन (कवियत्री) , अरुण पाटोदिया , अखिलेश पारीक, राधेश्याम अग्रवाल , श्री विनय जी केजरीवाल आदि गणमानय सदस्य हाजिर थे । श्री पार्श्वनाथ युवा मंडल भट्टार रोड़ सूरत द्वारा सभी महानुभावों जिन्होंने ब्लड डोनेशन किया है एवं करने के लिए किसी को प्रोत्साहन किया है, जिन्होंने इस कैंप में अपना बहुमूल्य समय तथा सेवा दी है उन सभी का तहे दिल से आभार वक्त करता है ।
Tags: