वडोदरा में गैंगरेप, वलसाड में मौत : ऐसा मामला जिसमें ट्रेन के एक डिब्बे के सारे यात्रियों की पूछताछ होगी!

वडोदरा में गैंगरेप, वलसाड में मौत : ऐसा मामला जिसमें ट्रेन के एक डिब्बे के सारे यात्रियों की पूछताछ होगी!

युवती ने कहां तक यात्रा की, साथ में कौन था इसकी जानकारी जुटायी जाएगी

नवसारी की युवती पर वडोदरा में हुई दुष्कर्म मामले में अभी तक राज्य पुलिस को कोई सुराग हाथ नहीं लगा है। कई सीसीटीवी कैमेरे खंगालने के बाद भी पुलिस इस मामले की गुत्थी सुलझाने में नाकाम रही है। युवती ने आत्महत्या की उस दिन सूरत से गुजरात क्वीन में बैठने के बाद कहां तक यात्रा की इसकी जानकारी प्राप्त करने के लिए पुलिस बी-12 नंबर के कोच में 2 नवंबर को यात्रा करने वाले सभी यात्रियों का डेटा एकत्रित करने में जुट गई है। युवती बी-2 नंबर के कोच में सूरत से बैठी थी, तब उसके साथ कोई था याा नहीं? उसका कोई पीछा कर रहा था ऐसा किसी को लगा या किसी यात्रि ने उसके साथ बात की?  युवती ने कहा तक यात्रा की इसकी जानकारी हासिल करने के लिए पुलिस यात्रियों से पूछताछ करेंगी। कोच में अन्य 20 से 25 यात्री थे। ज्यादातर यात्री मरोली, बिलीमोरा, नवसारी, वलसाड के थे। अब इस यात्रियों में से आखिर में कौन उतरा और युवती को आखिर में किसने देखा इसकी जानकारी पुलिस जुटाएगी।
संस्था के कर्मचारियों को पुलिस ने डायरी पढऩे को देने से विवाद
युवती के घर शोकसभा रखी गई थी। तब पुलिस जांच के लिए आयी थी। उस समय पुलिस ने ओएसीस संस्था के कर्मचारियों को बुलाकर कुछ शंकास्पद बातों के बारे में पूछा था। इतना ही नहीं पुलिस ने संस्था के कर्मचारियों को उसके द्वारा लिखी गई डायरी भी पढऩे के लिए दे दी थी। पीडि़त परिवार को डायरी देने से पहले संस्था के कर्मचारियों को दिए जाने से विवाद खड़ा हुआ है। जांचकर्ता पुलिस ने संस्था के कर्मचारियों को क्यों डायरी पढऩे के लिए दी इसको लेकर सवाल खड़े हुए है।
शोकसभा में आए संस्था के कर्मचारी पुलिस का नाम सूनकर हुए गायब
युवती की मौत के बाद उसके घर शोकसभा रखी गई थी। शोकसभा में ओएसीस के कर्मचारी उसके माता-पिता को सात्वंना देने घर पर आए थे। उस समय जांच अधिकारी सहित पुलिस काफिला घर पर पहुंचने से ओएसीस के कर्मचारी युवती के घर से फटाफट चले जाने की बात उसकी मां ने बतायी।

Tags: