सूरत : बदमाशों ने कारीगरों को धाक धमकी देकर अंजनी इंडस्ट्रीयल एस्टेट बंद करवा दी

सूरत : बदमाशों ने कारीगरों को धाक धमकी देकर अंजनी इंडस्ट्रीयल एस्टेट बंद करवा दी

अंजनी इंडस्ट्रीयल एस्टेट में एक हजार से ज्यादा लूम्स कारखाने

दिवाली वेकेशन के बाद ज्यादातर वीवर्स इकाईयां शुरू हो गई है। इस बीच सूरत के अंजनी इंडस्ट्रीयल एस्टेट में वीवर्स इकाई आज सुबह कुछ बदमाशों ने कारीगरों को धाक-धमकी देकर बंद करवा दी। अंजनी इंडस्ट्रीयल एस्टेट में एक हजार से ज्यादा लूम्स कारखाने है।
आज सुबह आठ बजे शिफ्ट बदलने के समय कारीगर आए थे, तब एस्टेट के मुख्य दरवाजे में पर खड़े कुछ बदमाशों ने कारीगरों को प्रवेश करने नहीं दिया। सुबह एस्टेट के दरवाजे पर बदमाश खड़े हो गए थे। दिवाली के बाद वीवर्स इकाई सहित टेक्सटाइल उद्योग शुरू हो गया है। कारीगर भी बड़ी संख्या में काम कर रहे है। वीवर्स इकाईयां रात-दिवस शुरू है और कारीगर भी मेहनत कर रहे है।
बदमाशों ने अंजनी इंडस्ट्रीयल एस्टेट को क्यों बंद करवाया इसका कारण पता नहीं चल सका। अपना वर्चस्व कारीगरों पर बना रहे इसलिए बदमाशों द्वारा ऐसा कृत्य किए जाने की बात मानी जा रही है।
Tags: