सूरत में स्मार्ट सिटी की नेशनल कोन्फ्रेन्स के आयोजन के लिए हुआ निरिक्षण

सूरत में स्मार्ट सिटी की नेशनल कोन्फ्रेन्स के आयोजन के लिए हुआ निरिक्षण

स्मार्ट सिटी मिशन के डिरेक्टर ने सूरत में स्मार्ट सिटी की नेशनल कोन्फ्रेन्स की संभावना के लिए निरिक्षण किया

सरथाणा कन्वेशन सेन्टर या ड्रिम सिटी में हो सकती है नेशनल कोन्फ्रेन्स 
देश में स्मार्ट सिटी मिशन में सूरत शहर के बेहतर प्रदर्शन के चलते आगामी दिनों में स्मार्ट सिटी की नेशनल कोन्फ्रेन्स का आयोजन सूरत में संभव है या नही उसके निरिक्षण के लिए केन्द्र से स्मार्ट सिटी मिशन के निदेशक राहूल कपूर ने मंगलवार को शहर के विभिन्न स्थलों का दौरा किया। 
सूरत महानगरपालिका के सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार केन्द्र की हाऊसिंग एन्ड अर्बन अफेयर मिनिस्ट्री द्वारा आगामी दिनों में स्मार्ट सिटी की नेशनल कोन्फ्रेन्स का आयोजन होने जा रहा है। सूरत शहर में नेशनल कोन्फ्रेन्स का आयोजन की संभावना को जांचने के लिए मंगलवार को दिल्ली से स्मार्ट सिटी मिशन के निदेशक राहूल कपूर सूरत में आए थे। सूरत में सरथाणा कन्वेशन सेन्टर, ड्रीम सिटी खजोद, सूरती आईलेब, सूरत का किला, डुमस फॉरेस्ट एरिया का निरिक्षण किया। राहुल कपुर एक दिन के सूरत दौरे के बाद शाम को दिल्ली रवाना हुए है। आगामी दिनों सूरत में स्मार्ट सिटी की कोन्फ्रेन्स होगी या नही उसके बारे में योग्य निर्णय लेगे। अगर सूरत में स्मार्ट सिटी की नेशनल कोन्फ्रेन्स का आयोजन होता है तो देश के सभी स्मार्ट सिटी के आयुक्त, महापौर सहित पदाधिकारी सूरत में आयेगे। इससे पुर्व सूरत शहर में एक बार स्मार्ट सिटी की कोन्फ्रेन्स का आयोजन हो चुंका है। 
Tags: