सूरत : एम्ब्रोयडरी की 80 प्रतिशत इकाईयां शुरू, व्यापारियों ने दिया नया प्रोग्राम

सूरत : एम्ब्रोयडरी की 80 प्रतिशत इकाईयां शुरू, व्यापारियों ने दिया नया प्रोग्राम

15 दिन चले इतना माल मिल रहा है

एम्ब्रोयडरी उद्योग में दिवाली के बाद फिर से सक्रिय हो गया है। फिलहाल 80 प्रतिशत एम्ब्रोयडरी इकाईयां शुरू हो गई है। व्यापारी नया माल देने में सावधानी बरत रहे है। हालांकि दिवाली पहले मिले ऑर्डरों को पूरा करने का काम फिलहाल शुरू है। एम्ब्रोयडरी के साथ-साथ हेन्डवर्क का काम भी जोरों पर है। एम्ब्रोयडरी इकाईयां लाभ पांचम के बाद शुरू हो गई है। अब शादी का सीजन होने केकारण व्यापारी भी खपत इतना ही माल तैयार कर रहे है। 
डिलीवरी गतिशील हो गई है, वहीं व्यापार की साइकल 15 दिन की हो गई है। पहले व्यापारी 1-2 माह चले इतना माल कारखानदारों को देते थे। अब इसमें बदलाव आया है। 15-15 दिनों का माल मिल रहा है। व्यापारी अब बाहारगांव के पार्टियों को उधार देना धीरे-धीरे कम कर दिया है। जॉबवर्क  की डिलीवरी व्यापारियों को फटाफट दी जाती है। हालांकि पेमेंट अभी भी इतना फास्ट मिलता नहीं होने की बात व्यापारियों ने कहीं। 
कारखानदारों को फिलहाल कोई तकलीफ नहीं है। 80 प्रतिशत इकाईयां शुरू हो गई है। जिन इकाईयों को कारीगर या माल की तकलीफ है ऐसे इकाई फिलहाल बंद है। जॉबवर्क में हेन्ड वर्क का काम पहले जैसा शुरू है। हेन्ड वर्क में बड़ी संख्या में महिला जुड़ी है। हालांकि हेन्डवर्क की मजदूरी के दर में कई सालों से वृद्धि नहीं हुई है।
Tags: