सूरत : लालभाई कोन्ट्राक्टर स्टेडियम पर चयन ट्रायल में दिखा युवा नवोदित क्रिकेटरों का जोश
By Loktej
On
लालभाई कोन्ट्राक्टर स्टेडियम में आयोजित अंडर-१९ क्रिकेट चयन के लिए भारी संख्या में युवा उपस्थित रहे
अंडर-19 चयन ट्रायल के लिए 800 से अधिक खिलाड़ियों ने भाग लिया
सूरत डिस्ट्रीक्ट क्रिकेट एसोसिएशन (एसडीसीए) के सेक्रेटरी डॉ. नैमेष देसाई ने जानकारी देते हुए कहा कि गुजरात क्रिकेट एसोसिएशन ( जीसीए) अंतर्गत आयोजित होनेवाली आंतर जिला (अंडर-19) क्रिकेट टुर्नामेन्ट की तैयारी शुरू हो गई है। सूरत जिले की अंडर-19 क्रिकेट टीम के चयन के लिए शनिवार 13 नवंबर 2021 को लालभाई कोन्ट्राक्टर स्टेडियम पर चयन ट्रायल में करीबन 800 से अधिक युवा क्रिकेटर उपस्थित रहे। दिनांक 1 सितंबर 2003 से 31 अगस्ट 2006 के दौरान जन्मे खिलाडी ही इस चयन प्रक्रिया में उपस्थित रह सकते थे। अंडर-19 में चयन के लिए इच्छुक खिलाडी क्रिकेट कीट के साथ श्वेत गणवेश में जन्म प्रमाणपत्र के साथ उपस्थित रहे। शनिवार 13 नवंबर 2021 को सूबह 7 बजे लालभाई कोन्ट्राक्टर स्टेडियम पर हेड कोच प्रतिक पटेल तथा अंडर-19 कोच हर्षद पटेल का संपर्क कर चयन प्रक्रिया शुरू हुई। लालभाई कोन्ट्राक्टर स्टेडिय पर अंडर-19 चयन ट्रायल के लिए 800 से अधिक युवा उपस्थित रहे। चयन प्रक्रिया के दौरान युवा नवोदित खिलाडीयों में काफी जोश देखा गया।
Tags: