Lost a close friend for many years, finest tailor/ stylist in the world, shri #NatubhaiTailor!
— PVS Sarma (@pvssarma) November 11, 2021
Teenagers is a brand name in Gujarat made household name by Natubhai!
He will live in our hearts forever.#OmShanti #OmShanti pic.twitter.com/Gob5b8NkAR
सूरत : टीनएजर्स वाले नटू काका; सेलिब्रिटी टेलर के रूप में थे विख्यात
By Loktej
On
सूरत और गुजरात में टेलरिंग इंडस्ट्री के अग्रणी और 'टीनेजर्स' के संस्थापक नटुभाई हरकिशनदास टेलर का दो दिन पहले 70 साल की उम्र में एक सड़क दुर्घटना में स्वर्गवास हुआ था। सूरत सहित समस्त दक्षिण गुजरात के साधन संपन्न परिवारों के टेलर के तौर पर मशहूर नटुभाई की बड़े-बड़े कार्यक्रमों में हमेशा मौजूदगी रहती थी। नटुभाई अपने हसमुख स्वभाव के लिए काफी जाने जाते थे।
1964 में उनके बड़े भाई ने सूरत में 'टीनेजर्स' टेलर्स शुरू किया था। बड़े भाई बाबूभाई के टेलरिंग के प्रति समर्पण को देखते हुये वह भी टीनेजर्स में जुड़े थे। अपनी टेलरिंग की स्किल को उन्होंने टेक्सटाइल के साथ जोड़ा था। मशहूर कंपनी रेमंड के साथ साझेदारी कर उन्होंने शूटिंग-शर्टिंग और टेलरिंग को एक ही छत के नीचे लाने का कोंसेप्ट नटुभाई ही लाये थे। टेक्सटाइल की मशहूर कंपनियाँ भी सूरत में अपनी पहली फ्रेंचाईजी नटुभाई को ही देते। अपने कर्मचारियों को वह एक परिवार की तरह संभालते थे। बड़े-बड़े उद्यमी, राजनेता भी उनके प्रशंसक थे।
सभी के बीच मशहूर होने के बाद भी नटुभाई काफी जमीन से जुड़े हुये आदमी थी। नटुभाई ने सूरत के मशहूर अभिनेता संजीवकुमार के लिए भी कपड़े सिलकर दिये थे। इसके अलावा रेमंड ग्रुप के मालिक विजयपट सिंघानिया ने भी अपने कपड़े सिलवाने के लिए खास नटुभाई को ही पसंद किया था, जिसके लिए खास माप लेने के लिए नटुभाई को मुंबई बुलाया गया था। शूटिंग-शर्टिंग और टेलरिंग में सबसे फेशनेबल और डिजाइनर कपड़े बनाने वाली मशहूर 'इमेजिस' मेगेजीन ने देश के टॉप 50 टेलर्स की सूची में नटुभाई को टॉप-10 में स्थान दिया था। इसके अलावा गुप्त दान देने के लिए भी नटुभाई समाज में काफी प्रसिद्ध थे।
Tags: