सूरत : खुद पेट्रोकेमिकल मंत्री हुये धोखाधड़ी का शिकार, माप से कम मिला डीजल; पेट्रोल पंप को सील करवाया

सूरत : खुद पेट्रोकेमिकल मंत्री हुये धोखाधड़ी का शिकार, माप से कम मिला डीजल; पेट्रोल पंप को सील करवाया

सूरत के जहाँगीरपूरा इलाके में स्थित यश पेट्रोल पंप को किया गया सील

सूरत में आए दिन पेट्रोल पंप पर बताए हुये माप से कम पेट्रोल और डीजल मिल रहे होने की शिकायतें आती रहती है। पिछले कई समय से सूरत के जहाँगीरपूरा इलाके में नियारा कंपनी के नए बने पेट्रोल पंप से भी पिछले कई समय से यह शिकायतें आ रही थी, जिसके चलते खुद पेट्रोकेमिकल मंत्री मुकेश पटेल अपनी गाड़ी लेकर वहाँ पहुंचे थे। गाड़ी में पेट्रोल कम होने की आशंका होने पर उन्होंने पेट्रोल पंप के संचालकों को बुलाया।
संचालकों को बुलाकर उन्होंने पेट्रोल पंप पर स्टॉक मेंटेन करने का रजिस्टर मंगवाया, जिसमें सामने आया कि पिछले तीन-चार दिनों से किसी तरह का स्टॉक मेंटेन नहीं किया गया था। मंत्री मुकेश पटेल ने कहा कि वह खुद यह नागरिकों कि समस्या कि जानकारी लेने गए थे। जैसे ही उन्हें पेट्रोल पंप संचालक कि लापरवाही दिखी, उन्होंने तुरंत ही कलेक्टर को फोन किया था। कलेक्टर ने तत्काल प्रभाव से आपूर्ति और तौल विभाग की टीम को मौके पर भेजकर जांच शुरू करवाई, जिसमें पेट्रोल पंप संचालक कि लापरवाही सामने आने पर तुरंत ही पेट्रोल पंप को सील कर दिया गया था। मंत्री ने कहा कि राज्य के सभी पेट्रोल पंप संचालकों को सतर्क रहना चाहिए. ग्राहकों को धोखा देने के किसी भी प्रयास के लिए आप पर मुकदमा चलाया जाएगा।
Tags: