सूरत : धनतेरस पर हुआ व्यापार व्यवसाय संबंधित बही- खाते का पूजन

सूरत :  धनतेरस पर हुआ व्यापार व्यवसाय संबंधित बही- खाते का पूजन

धनतेरस शारदा पूजा के अवसर पर एडवोकेट प्रीति जोषी के कार्यालय पर स्टाफ परिवार ने बही-खाता सहित लक्ष्मी, सरस्वती और गणेशजी का पूजन किया

एडवोकेट प्रीति जोषी के कार्यालय पर बही-खाता सहित लक्ष्मी, सरस्वती और गणेशजी का पूजन किया गया
दिवाली  को शारदा पूजन के रुप में भी जाना जाता है। गुजरात में दिवाली का दिन वर्ष का अंतिम दिन होता उसके बाद नया साल शुरू होता है। हिन्दुओं का यह सबसे बडा त्यौहार होता है। ‌इस महापर्व पर गुजरात की व्यापारी प्रजा तथा सभी प्रकार के व्यवसाय तथा संस्थाओं से जुडे लोग व्यापार-धंधा संबंधित चोपडा (बही-खाता) का पूजन करने का महत्व होता है। चोपडा पुजन द्वारा सरस्वती, लक्ष्मी और गणपति का पूजन किया जाता है और धंधा व्यवसाय में सफलता मिले ऐसी प्रार्थना कर नए साल से नया बही-खाता शुरू करते है। मंगलवार 2 नवंबर 2021 को दोपहर 12 से 2 बजे के दौरान टीमलीयावाड, नानपुरा में स्थित एडवोकेट प्रीति जिज्ञेश जोषी के कार्यालय पर चोपडा पुजन का कार्यक्रम आयोजित किया गया था। इस चोपडा पूजन कार्यक्रम में स्टाफ परिवार ने उत्साह और उमंग के साथ परंपरागत रुप से चोपडा पूजन किया। 

Tags: