सूरत : भरूच में "प्रधानमंत्री आयुष्मान भारत" योजना एवं एनएफएस योजना के हितग्राहियों को कार्ड वितरण

सूरत  : भरूच में

राज्य सरकार यह सुनिश्चित करने के लिए प्रतिबद्ध है योजनाओं का लाभ अंतिम छोर के लोगों तक पहुंचे : दुष्यंतभाई पटेल

आजादी के अमृत महोत्सव के तहत अखंड भारत के मूर्तिकार सरदार वल्लभभाई पटेल की 146वीं जयंती के अवसर पर जन आरोग्य योजना के लाभार्थियों को कार्ड वितरण का कार्यक्रम “प्रधानमंत्री आयुष्मान भारत” एवं एनएफएस योजना की  उपप्रमुख दुष्यंतभाई पटेल की अध्यक्षता में की गई। भरुच  सिद्धि विनायक मंदिर, मकतमपुर स्थित नगर पालिका के वार्ड क्रमांक 6 के हितग्राहियों के लिए आयोजित कार्यक्रम में 251 हितग्राहियों को कार्ड वितरित किये गये।
इस अवसर पर उप मुख्य दंडक दुष्यंत पटेलव ने लौह पुरुष सरदार वल्लभभाई पटेल की जयंती निमित्त राष्ट्रीय एकता दिवस समारोह के अवसर पर कहा कि सरदार पटेल ने आजादी मिलने के बाद देश के 562 रजवाडों को एक कर देश में एकता की मिशाल स्थाति की थी। जिसके पर‌िमाम स्वरुप विश्व में आज भारत की इतनी मजबूत लोकतंत्र  है।  उन्होंने कहा कि राज्य सरकार यह सुनिश्चित करने के लिए प्रतिबद्ध है कि उनका लाभ गुजरात के अंतिम छोर के लोगों तक भी पहुंचे। इस अवसर पर नगर पालिका अध्यक्ष  अमितभाई चावड़ा, नगर पालिका वार्ड के सदस्य, नगरवासी, हितग्राही उपस्थित थे।
Tags: