
सूरत : यात्रियों की सुविधा के लिए एसटी विभाग सज्ज, दिवाली पर चलेंगी इतनी अतिरिक्त बसें
By Loktej
On
अब तक 650 बसों की बुकिंग हो चुकी है
डायमंड एवं सिल्क सिटी में सूरत में उत्तर गुजरात एवं सौराष्ट्र के लाखों लोग निवास करते हैं। जिसमें अधिकांश डायमंड उद्योग से जुड़े हैं। दीपावली पर लंबे अवकाश के कारण दिवाली पर लाखों लोग घर जाते हैं। इन क्षेत्रों में ट्रेन की सुविधा बेहतर नहीं होने से लोग एसटी बसों से आवागमन करते हैं। दीवाली करीब होने से सौराष्ट्र-पंचमहल समेत कई इलाकों में लोग एसटी बस से निकलने लगे हैं। यात्रियों की भीड़ को देखते हुए सरकार एसटी बसों की संख्या में बढ़ोतरी की है। केंद्रीय गृह राज्य मंत्री हर्ष संघवी और भाजपा प्रदेश अध्यक्ष सीआर पाटिल ने शनिवार को लंबे हनुमान रोड स्थित सेंट्रल डिपो पर अतिरिक्त बसों को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। सौराष्ट्र की यात्रा करने वाले यात्रियों को असुविधा न हो इसके लिए जिला नाम बोर्ड स्थापित किए गए हैं। तकरीबन 1500 अतिरिक्त बसें चलाने की योजना है।
हर साल की तरह इस साल भी सूरत एसटी बस डिपो ने दिवाली पर या दिवाली के बाद घर जाने वालों के लिए आयोजन किया है। इस बार सूरत एसटी बस डिपो द्वारा कुल 1500 अतिरिक्त बसें चलाई जाएंगी। बस यात्रा के लिए बुकिंग पहले से ही की जा रही है। 650 से ज्यादा बसों की बुकिंग भी हो चुकी है। हर साल की तरह इस साल भी हमने करीब 1500 बसों का इंतजाम किया है।लोगों का रिस्पॉन्स काफी अच्छा रहा है। एक साथ 50 लोगों की बुकिंग कराये जाने पर बसों को सोसायटी तक भेजा जाएगा और यात्रियों के गांव तक छोड़ा जाएगा। एसटी बस डिपो ने अब तक योजना के तहत 650 बसों की बुकिंग की है। 100 से ज्यादा अन्य बसों की पहले से बुकिंग हो चुकी है। अब तक एसटी बस डिपो ने 1 करोड़ रुपये से अधिक की कमाई की है।
Tags: