गुजरात : राज्य में कोरोना रिकवरी रेट बढ़कर 98.76 प्रतिशत हुआ

गुजरात : राज्य में कोरोना रिकवरी रेट बढ़कर 98.76 प्रतिशत हुआ

कोरोना महामारी का कहर धीरे धीरे कम होता दिखाई दे रहा है। राज्य में बुधवार को मात्र 17 नए केस सामने आए, जबकि 15 मरीज ठीक होकर घर वापिस लौट गए है। स्वास्थ्य विभाग के निरंतर प्रयासों के कारण अब तक राज्य में 8,11,220 मरीजों ने कोरोना को मात दी है। बुधवार को कोरोना के कारण एक भी व्यक्ति की मौत नहीं हुई थी। कोरोना से रिकवर होने वालों का प्रमाण बढ़कर 98.76 प्रतिशत हो गया है। 
फिलहाल पूरे राज्य में मात्र 173 ही एक्टिव केस है, जिसमें से 5 वेंटिलेटर पर है। वहीं आज 2,49,699 लोगों ने कोरोना वैक्सीन भी लगवाई। जिसमें 18 से 45 साल की उम्र के 1,44,643 लोगों ने टीका लगवाया था। पूरे राज्य में सबसे अधिक वड़ोदरा कॉर्पोरेशन में 25603 लोगों का टीकाकरण हुआ। वहीं सूरत में भी 15070 लोगों ने वैक्सीन का डोज़ लिया था।
Tags: