सूरत : महंगाई बढ़ी कमाई नहीं, CNG की कीमत बढ़ने पर ऑटो चालकों ने की हड़ताल

सूरत : महंगाई बढ़ी कमाई नहीं, CNG की कीमत बढ़ने पर ऑटो चालकों ने की हड़ताल

पेट्रोल-डिजल के बाद सीएनजी के भी दाम बढ़ने पर कडोदरा-पलसाणा के रिक्शा चालक नाराज हैं

लगातार पेट्रोल-डिझल के बढ़ते दामों ने मध्यम वर्ग की परेशानी बढ़ा दी है। मध्यमवर्गीय नागरिक महंगाई की चक्की में पीसे जा रहे हैं और सरकार निद्राधीन है। पेट्रोल, डीजल, सब्जी, गैस सब कुछ महंगा हुआ है। पेट्रोल 104 रूपये के पार हो चुका है। मगर उपभोक्ता चुपचाप बड़ी कीमतों का दंश झेल रहे हैं। कुछ दिन पहले सीएनजी की कीमत में बेतहाशा वृद्धि की गयी। आटो रिक्शा इसी के सहारे सड़क पर दौड़ते हैं। सीएनजी की कीमत बढ़ने से आटो चालकों की परेशानी बढ़ी हुयी है।
सीएनजी की कीमत बढ़ाने से आॉटो चालक कड़ोदरा, पलसाना में अपने ऑटो सड़क पर खड़े कर महंगाई का विरोध किये। आटो चालक आटो रिक्शा का किराया बढ़ाने की मांग किये। आटो चालकों द्वारा अचानक हड़ताल किये जाने से सवारियों को परेशानी से जूझना पड़ा। नागरिकों का कहना है कि सरकार द्वारा निरंतर बढ़ाये जा रहे दैनिक उपयोग वाली वस्तु्ओं की कीमत से हमारी कमर टूट रही है। विपक्ष में दम नहीं है इसलिए मनमानी जारी है वर्ना जब भाजपा विपक्ष में थी तब कांग्रेस की नित‌ियों का जमकर देश व्यापी विरोध किया जाता था। 
Tags: