स्कॉलर इंग्लिश एकेडमी में आयकर अवेयरनेस कार्यक्रम आयोजित

स्कॉलर इंग्लिश एकेडमी में आयकर अवेयरनेस कार्यक्रम आयोजित

स्कॉलर स्कूल में श्री नरेंद्रन CA, राजीव दिवाकर, मुकेश वसुजा (इनकम टैक्स ऑफिसर) एवं सूर्य देव कुमार (मल्टी टास्किंग स्टाफ ) द्वारा विद्यार्थियों को इनकम टैक्स समन्धित जानकारी दी गई

कॉमर्स के स्टूडेंट्स को इनकम टैक्स ऑफिसर श्री नरेंद्रन CA द्वारा विभिन्न प्रश्न जैसे टैक्स क्या है? उसका उपयोग क्या होता है ?इनकम टैक्स भरना क्यों जरूरी है? इनकम कितनी तरह की होती है? सहित देश के विकास में टैक्स रोल की जानकारी दी गई आज जो भी इंफ्रास्ट्रक्चर हम उपयोग में लेते है वो टैक्स के पैसों से ही बनता है साथ ही ईमानदारी से टैक्स भरके हम देश के विकास में सहभागी बन सकते है। 
स्टूडेंट भविष्य के टैक्स पेयर है साथ ही वो अपने परिजनों को रिटर्न्स भरने के लिए प्रेरित कर सकते है। इसके अलावा छात्रों को CBDT की कार्यप्रणाली भी समझाई गई कैसे समय के साथ आयकर विभाग टेक्नोलॉजी के साथ आम जनता के लिए प्रोसेस आसान किया है। इस मौके पर मैनेजमेंट से राजेश माहेश्वरी एवं नवल राठी उपस्थित रहे। प्रिंसिपल वत्सल भट्ट ने इस महत्वपूर्ण सेमिनार के लिए इनकम टैक्स डिपार्टमेंट का धन्यवाद ज्ञापन किया
Tags: