सूरत : दिन दहाड़े बमरोली के कारखाने में तमंचे की नोंक पर लूटने वाले तीन गिरफ्तार

सूरत : दिन दहाड़े बमरोली के कारखाने में तमंचे की नोंक पर लूटने वाले तीन गिरफ्तार

कारीगरों के वेतन की राशि गिन रहे थे, तभी आ धमके लुटेरों ने लूट लिये थे नकद, मोबाइल

शहर के पांडेसरा क्षेत्र के बमरोली स्थित हरिओम इंडस्ट्रीयल सोसायटी में पिछले सोमवार को दिन दहाड़े ऑफिस में घुसकर लूम्स कारखाना मालिक को तमंचे की नोंक पर नकद, मोबाईल एवं  बाइक मिलाकर कुल 65 हजार रुपये से अधिक की लूट हुई थी। इस लूट की घटना में  पांडेसरा पुलिस ने तीन लुटेरों को पकड़ने में कामयाबी हासिल की है।
बमरोली रोड स्थित हरिओम इंडस्ट्रियल सोसाइटी के लूम्स कारखाना मालिक  विपुल अमृतलाल पटेल (उम्र- 45, निवासी-40, आशीर्वाद कुंज सोसाइटी, अलथान तथा मूल-वरवाडा, ता. उंझा, जिला-मेहसाणा, गुजरात) बीते सोमवार को कारखाने में अपने कार्यालय में बैठे थे। तभी एक लुटेरे ने ऑफिस में घुसकर दरवाजा अंदर से बंद कर लिया और विपुल के सिंर पर तमंचा सटाकर जो पैसा है दे दे कहकर 51,400 नकद के अलावा मोबाइल फोन और पर्स लूट लिए। इसके बाद बाइक की चाबी ला ऐसा कहकर चॉवी लेकर बाहर से दरवाजा बंदकर बाइक लेकर फरार हो गये।  
लूट की घटना में पांडेसरा पुलिस ने तीन लुटेरों अमित राजेंद्र निषाद (उम्र- 18, जय अंबेनगर, तेरेनाम रोड, पांडेसरा), सुरेश रामसजीव निषाद (उम्र- 36, निवासी-33, गुरुकृपा सोसाइटी, गभेणी-सचिन जीआईडीसी रोड) एवं राम भजन रामआशरे निषाद ( उम्र-28, निवासी-कृष्णानगर सोसायटी, तेरेनाम रोड, पांडेसरा) को गिरफ्तार किया है। फिलहाल तीनों लुटेरों से पुलिस पूछताछ कर रही है। 

Tags: