
सूरत : महंगाई का विरोध करने के लिए इन्होंने अपनाया अनोखा रास्ता, सिर पर गेस सिलिन्डर रखकर किया गरबा
By Loktej
On
पिछले कई समय से देश भर में महंगाई का हर और से विरोध हो रहा है। ऐसे में विरोध दर्ज करवाने के लिए सूरत में लोगों ने अनोखा विरोध प्रदर्शन किया था। सूरत के पुना इलाके में आई सत्य नारायण सोसाइटी में रहने वाले रहिशों ने महंगाई का विरोध करने के लिए पेट्रोल, डीजल और गॅस के सिलिन्डर सर पर रखकर गरबा किया था।
देश भर में कोरोना महामारी के बाद से लोगों के काम पर काफी असर हुआ है। लोगों को काम मिलना बंद हो गया है और उसके साथ ही पेट्रोल, डीजल और सब्जियाँ जैसी जीवन जरूरी चीजों की कीमत में भी इजाफा हो रहा है। बढ़ती हुई इस महंगाई के खिलाफ सत्यनारायण सोसाइटी में सभी महिलाओं, बालकों और युवकों ने अपने गले में विविध फ्लैशकार्ड रखकर और सर पर डीजल रखकर गरबा खेलकर अपना विरोध दर्ज करवाया था।
जहां एक और पुरुष और महिलाएं अपने सर पर सिलिन्डर लेकर गरबा कर रहे थे, वहीं बच्चे डीजल और पेट्रोल की बोतल भरकर उसे साथ गरबा कर रहे थे। लोगों का कहना था की इस महंगाई में लोगों का घर चलाना काफी मुश्किल हो रहा है। इसलिए ही उन्होंने अपना विरोध दर्ज करने के लिए इस तरह से अपना विरोध दर्ज करवाया था।
Tags: