स्तन कैंसर जागरूकता पर विशेष वर्कशॉप का आयोजन

स्तन कैंसर जागरूकता पर विशेष वर्कशॉप का आयोजन

मेयर हेमालीबेन बोघावाला को मुख्य अतिथि के रूप में किया गया आमंत्रित

सूरत शहर में बीकेग द्वारा डॉ. मुकेश पाराशर के तत्वाधान में स्तन कैंसर जागरूकता विषय पर कार्यशाला का आयोजन हेमालीबेन बोघावाला मुख्य अतिथि के रूप में आमंत्रित थी।
कार्यक्रम का प्रारंभ सुप्रसिद्ध भजन गायिका वर्षा सोनी द्वारा गणेश वंदना से किया गया। शहर के प्रसिद्ध उद्यमी प्रमोद चौधरी (प्रतिभा), श्रीकांत मूंदड़ा, (मधुसूदन), प्रमोद पोद्दार (रचित), विनोद अग्रवाल (शांतम) आदि इस कार्यक्रम में उपिस्थत रहे। बीकेग टीम से मुकेश माहेश्वरी ने बताया की कार्यक्रम का संचालन जीएसटी अधिकारी विमल सोनी ने किया। बीकेग की टीम से अभिषेक चौधरी,शिव बसेर,पल्लवी माहेश्वरी दिशा बसेर एवम् अनु चौधरी उपस्थित रहे। 
कार्यक्रम के अंत में इस बीमारी से लडकर स्वस्थ होने वाली पूनम पाराशर ने अपने संघर्ष की एक कविता के माध्यम से प्रस्तुत करके सभी को भावुक बना दिया। शहर के तीन प्रसिद्ध डॉक्टर्स ने इस रोग से बचाव व उपचार के उपाय बताए। उल्लेखनीय है कि बीसीएजी मिहला क्रिकेट लीग का आयोजन 17 अक्टूबर (रविवार) को सीबी पटेल टर्फ, वेसु पर आयोजित करने जा रहा है।
Tags: