सूरत : ट्रांसपोर्टर के साथ ऐसे हुई 1.84 लाख रूपये की ठगी, ये मॉडस ऑपरेंडी आप भी जान लें

सूरत : ट्रांसपोर्टर के साथ ऐसे हुई 1.84 लाख रूपये की ठगी, ये मॉडस ऑपरेंडी आप भी जान लें

ठगबाज ने मोबाइल नंबर बदलकर ऑर्डर-पेमेंट ट्रान्सफर किए, गाड़ी नहीं आने का फोन आने पर ट्रांसपोर्ट चौंक गया

शहर में ठगी के मामलों आए दिन सामने आ रहे है। ठगबाज लोगों को चूना लगाने के लिए अजीबो- गरीब तरकीब अपनाते है। ऐसा ही एक मामला डिंडोली में सामने आया है। डिंडोली के ओमकार ट्रांसपोर्ट के जस्ट डायल की आईडी हैक कर ठगबाज ने ट्रांसपोर्ट का ऑर्डर लेकर 1. 84 लाख रूपये की धोखाधडी किए जाने की शिकायत डिंडोली पुलिस थाने में दर्ज कराई है। 
डिंडोली के मार्क पाइंट पर स्थित ओंकार ट्रांसपोर्ट द्वारा व्यावसायिक उद्देश से जस्ट डायल नामक ऑनलाइन वेबसाइड पर विज्ञापन दिया गया है। लेकिन ठगबाज ने ट्रांसपोर्ट की जस्ट डायल आईडी हैक कर ली, ओमकार ट्रांसपोर्ट के मोबाइल नंबर के बजाय अपना नंबर दे दिया और ऑर्डर और पेेमेंट ले लिया। ठगबाज ने महाराष्ट्र के भिंवडी से आदर्श इलेक्ट्रॉनिक्स का ट्रांसपोर्ट ऑर्डर लिया और गुगल पे से बैंक खाते में 10 हजार, मोरबी  के मयूर नामक व्यक्ति से 1.24 लाख और राहुल पाटिल नामक व्यक्ति से 50 हजार मिलाकर कुल 1.84 लाख रूपये ले लिए। तीनों ने ट्रांसपोर्ट मालिक पद्मलोचन राधेश्याम दास (निवासी एच 101, शुभवाटिका रेजीडेंसी, डिंडोली) और उनके साथी महेश रमेश पाटिल को फोन कहकर ऑर्डर बुक करवाया और पेमेंट चुकाने के बावजूद गाड़ी क्यों नहीं आयी ऐसा कहने पर वे चौंक गए। आखिरकार अज्ञात ठग के खिलाफ पुलिस थाने में शिकायत दर्ज कराई।
Tags: