सूरत : बर्थडे पार्टी में बार डांसर के ठुमके पर बरसे नोट, वायरल हुआ वीडियो

सूरत : बर्थडे पार्टी में बार डांसर के ठुमके पर बरसे नोट, वायरल हुआ वीडियो

वीडियो कथित तौरपर भागातलाव के सिंधीवाड का है

सूरत में रात का कर्फ्यू और पुलिस कमिश्नर की अधिसूचना का उल्लंघन सरेआम किए जाने की घटना सामने आयी है। भागातलाव में कुछ लोगों ने डांसर को बर्थडे पार्टी में बुलाया और नोट उड़ाये। अठवा थाने से कुछ ही दूरी पर बर्थडे सेलिब्रेशन के नाम पर हुआ जमावड़ा में कोरोना गाइडलाइंस का उल्लंघन किया गया। फिलहाल पांच दिन पुराना वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।
वीडियो कथित तौर पर भागातलाव के सिंधीवाड़ का है और पांच दिन पहले यहां एक लडक़ी का जन्मदिन मनाने के लिए  बड़ा स्टेज बनाया गया था। वीडियो में सुकरी और मिंडी गैंग के सदस्य नजर आ रहे हैं। साथ में रुस्तमपुरा का नामचीन जाफर गोल्डन भी इस वीडियो में नजर आ रहा है। कोविड गाइडलाइन का उल्लंघन करके बर्थडे सेलिब्रेशन के नाम पर किया गया जमावड़ा के वीडियो से पुलिस की नाइट पेट्रोलिंग की पोल भी खुल गई है।
कोरोना के चलते नाइट कर्फ्यू घोषित कर दिया गया है। नवरात्रि पर्व में भी रात 12 बजे के बाद गरबा खेलने पर प्रतिबंध लगाया गया है। सार्वजनिक रूप से जन्मदिन मनाने की भी मनाही है। हालांकि कुछ असामाजिक तत्वों ने खुलेआम पुलिस की अधिसूचना का उल्लंघन किया है। बर्थडे सेलिब्रेशन सहित कार्यक्रमों से कोरोना गाइडलाइंस को अनदेखा किया हैं।
Tags: