
सूरत रेलवे स्टेशन पर 85 सीसीटीवी कैमरों से रखी जाएगी बाज नजर
By Loktej
On
सूरत स्टेशन के चार प्रवेशद्वार पर फेस रेकग्रेशन कैमरा फिट किए
सूरत रेलवे स्टेशन पर रोजाना हजारों लोगों का आना-जाना लगा रहता है। ऐसे में अगर कोई घटना घटती है तो उस पर नजर रखने के लिए सीसीटीवी का विशाल और अत्याधुनिक नेटवर्क खड़ा किया गया है। सूरत रेलवे स्टेशन पर आरपीएफ की तीसरी आंख समान 85 सीसीटीवी कैमरा से बाज नजर रखी जा रही है। अपराधी स्टेशन में प्रवेश करने के साथ ही उसे धर दबोचने के लिए स्टेशन के चार प्रवेशद्वार पर फेस रिकग्नेशन कैमरे लगाए है।
सूरत रेलवे स्टेशन को सीसीटीवी के नेटवर्क से सज्ज किया गया है। अत्याधुनिक टेक्नोलॉजी और हाइ रिजोल्यूशन वाले 85 कैमरे चारों ओर फिट किए गए है। इस सीसीटीवी कैमरे पर नजर रखने के लिए स्टेशन के दूसरे मंजिल पर सर्वेलन्स रूम तैयार किया गया है। रूम में एलईडी टीवी रखी गई है। जहां 24 घंटे आरपीएफ के जवान तैनात रहते है और कैमरा मे स्टेशन के चप्पे-चप्पे की गतिविधि पर नजर रखते है। पश्चिम रेलवे में सूरत रेलवे स्टेशन पर पहली बार फेस रेकग्रेशन कैमरा लगाया गया है। जिसके कारण अब सूरत स्टेशन पर अपराधी उतरेगा तो तत्काल इसकी जानकारी आरपीएफ को होने के बाद उसे धर दबोच लिया जाएगा।
कैमरा पुलिस के डेटा के साथ सिन्क्रोनाइज किया जाएगा
गुजरात में किसी भी प्रकार के अपराध में शामिल हो और पुलिस थाने में मामला दर्ज हो तो अपराधी का फोटो के साथ का डेटा सिस्टम में फिड किया जाएगा। राज्य के हर पुलिस थाने के अपराधी का डेटा पुलिस के डेटा के साथ सिन्क्रोनाइज किया जाएगा। एक बार सिस्टम में यह डेटा फिड करने के बाद ऐसा कोई भी अपराधी सूरत रेलवे स्टेशन परिसर में प्रवेश करेंगा तो टीवी स्क्रीन पर व्यक्ति का चेहरे के साथ लाल सर्कल बताएंगा। कौनसे प्रवेशद्वार से अपराधी ने प्रवेश किया इसका मैसेज के साथ अलार्म बजेगा।
Tags: